विजय मोदी, इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट कंपेल रोड पर खंडेल कार्यक्रम से इंदौर की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में राधा स्वामी सत्संग ग्राम पिवडाय में रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया और वह बेहोश हो गया। पीछे आ रहे मंत्री सिलावट ने तुरंत अपना काफिला रुकवा कर घायल व्यक्ति को उठाया और चौकी प्रभारी कंपेल सत्येंद्र सिंह सिसोदिया के साथ इलाज हेतु अस्पताल रवाना करवाया।
और कहा कि उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए, चौकी प्रभारी घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान, होश में आए व्यक्ति ने अपना नाम रघु पिता पेटिया भील निवासी ताराघाटी पिवढ़ाय का होना बताया, जिसे परिजनों से संपर्क कर सुपुर्द किया गया घायल के परिजनों ने मंत्री एवं पुलिस का हृदय से धन्यवाद किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved