बैतूल। स्टाप डेम (stop dam) में एक साथ चार बच्चों की जल समाधि हो जाने से समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी. दूर शाहपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमागोहान (Village Amagohan) में घटित हुई। शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है जिसमें से तीन बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं जबकि एक बच्चे का शव की तलाश जारी है। यह घटना गुरूवार को दोपहर 3 बजे के दरम्यिान घटित हुई।
शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पाढर निवासी प्रदीप धौलपुरिया के घर पर मेहमानी करने के लिए पाथाखेड़ा और केसला से रिश्तेदार बच्चों सहित आए थे। गुरूवार को कशिश पिता विशाल लाहोरिया(18) निवासी पाथाखेड़ा, आयशा पिता कुंदन खोखर निवासी केसला (14) निखिल पिता प्रदीप धौलपुरिया (18) एवं प्रतीक पिता प्रदीप धौलपुरिया (16) दोनों निवासी पाढर नहाने के लिए आमागोहान स्थित स्टापडेम पर नहाने के लिए चले गए। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चारों बच्चे एक-एक कर डूब गए। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तीन बच्चों के शव बाहर निकाले गए जबकि आयशा का शव की अभी भी तलाश की जा रही है। चारों बच्चे आपस में रिश्तेदारी के भाई-बहन थे।