• img-fluid

    स्टाप डेम में नहाने गए चार बच्चों की जल समाधि

  • November 18, 2021

    बैतूल। स्टाप डेम (stop dam) में एक साथ चार बच्चों की जल समाधि हो जाने से समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी. दूर शाहपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमागोहान (Village Amagohan) में घटित हुई। शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है जिसमें से तीन बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं जबकि एक बच्चे का शव की तलाश जारी है। यह घटना गुरूवार को दोपहर 3 बजे के दरम्यिान घटित हुई।



    शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पाढर निवासी प्रदीप धौलपुरिया के घर पर मेहमानी करने के लिए पाथाखेड़ा और केसला से रिश्तेदार बच्चों सहित आए थे। गुरूवार को कशिश पिता विशाल लाहोरिया(18) निवासी पाथाखेड़ा, आयशा पिता कुंदन खोखर निवासी केसला (14) निखिल पिता प्रदीप धौलपुरिया (18) एवं प्रतीक पिता प्रदीप धौलपुरिया (16) दोनों निवासी पाढर नहाने के लिए आमागोहान स्थित स्टापडेम पर नहाने के लिए चले गए। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चारों बच्चे एक-एक कर डूब गए। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तीन बच्चों के शव बाहर निकाले गए जबकि आयशा का शव की अभी भी तलाश की जा रही है। चारों बच्चे आपस में रिश्तेदारी के भाई-बहन थे।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई-आईसीएसई छात्रों की परीक्षा के लिए हाइब्रिड विकल्प की मांग खारिज की

    Thu Nov 18 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को छात्रों की ओर से दायर की गई उस याचिका को खारिज (Rejects) कर दिया, जिसमें 10वीं और 12वीं की सीबीएसई और आईसीएसई (CBSE-ICSE) परीक्षा (Exams) को हाइब्रिड तरीके (Hybrid option) से आयोजित करने के लिए निर्देश देने की मांग (Demand) की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved