भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में बैठक में 6 जिलों के 9 विकास खंड में भू-जल स्तर को बढ़ाने और पानी की मितव्ययता और बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य-योजना पर चर्चा की गई। अटल भू-जल परियोजना में प्रदेश के कम जल उपलब्धता वाले 6 जिलों में अटल भू-जल योजना में रणनीति बना कर काम होगा। मंत्री सिलावट ने कहा की निरंतर गिरते हुए भू-जल को बढ़ाने और संभालने के लिए भी काम किया जाए। इसके लिए इंदौर में सबसे बेहतर काम हो रहा है। इंदौर नगर निगम क्षेत्र में सभी भवन में वर्षा जल से रिचार्ज सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है। वहाँ रिचार्ज सिस्टम लगा कर काम किया जा रहा है। ऐसी ही योजना सभी जिलों में लागू की जा सकती है। भवन निर्माण की अनुमति के समय ही इसको अनिवार्य किया जाए।
मंत्री सिलावट ने कहा की जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजना में नहरों के स्थान पर पाइप से खेतों में पानी पहुँचाया जा रहा है और स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जा रही है। इससे 40 प्रतिशत तक पानी की बचत हो रही है और अगली फसल के पानी उपलब्ध हो रहा है। अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने बताया की जल संसाधन विभाग इसकी नोडल एजेंसी है। सभी विभागों के साथ मिल कर काम शुरू किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved