img-fluid

नगरी क्षेत्र में पाइप लाइन फूटने से बर्बाद हो रहा जल

May 16, 2023

  • एक तरफ लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं
  • मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना में हुआ है घटिया काम उसकी हर दिन खुल रही है पोल

सिरोंज। शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के अंतर्गत करोड़ रुपए की लागत से नया प्लांट शहर में कई टंकियां नई पाइप लाइन बिछाने के लिए राशि मंजूर करवाई थी 2013 के आसपास राशि मंजूर हुई थी। 2015 बड़ी मुश्किल से प्लांट को संबंधित ठेकेदार ने घटिया काम के बाद चालू किया था तो उसी दिन उसके भ्रष्टाचार की पोल खुल गई थी फिर भी जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया । ठेकेदार ने उस समय कई टंकियों का निर्माण ना करते हुए अपने घटिया काम को छुपाने की कोशिश की थी आज उस की पोल खुल रही है। कुछ सालों के बाद शहर में अधूरी पड़ी टंकियों के निर्माण के बाद लाइन को चालू किया तो आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां से लाइन टूटने की शिकायत प्रतिदिन ना आ रही हो । इस समय इस योजना के अंतर्गत काम हो रहा था तो उस समय जिम्मेदार अधिकारियों ने गुणवत्ता युक्त कार्य करवाया होता तो आज इस तरह की स्थिति शहर में निर्मित नहीं हो रही होती थोड़े से लालच के चक्कर में शहर वासियो की मुश्किलें जरूर बड़ा दी तत्कालीन अधिकारियों ने घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं केवल नोटिस देकर औपचारिकता पूरी करते रहे। इसी बात का फायदा उठाकर ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री उपयोग करके खनापूर्ति करके चलता बना समस्या नगर के लोगों को झेलनी पड़ रही है ।



पानी हो रहा है बर्बाद
गर्मी के साथ पानी की किल्लत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होने लगी दूसरी और पाइप लाइन फूटने से हर दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ में ही बर्बाद हो रहा है। इसको बचाने के लिए नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी काम तो कर रहा है। इतनी बड़ी संख्या में लाइने हर दिन फूटी है उनको ठीक करने में चंद्र कर्मचारियों को कई दिन लग जाते हैं तब तक पानी इसी तरह सड़कों या नालियों में बहता रहता है। हर दिन हजारों लीटर पानी इसी तरह फिकता है। लाइनों में लीकेज होने के कारण कई घरों में पानी की सप्लाई भी इस कारण बंद हो जाती है। जब पाइप लाइन डालने का कार्य हुआ था तो उस समय संबंधित ठेकेदार ने भ्रष्टाचार के खेल को अंजाम देने के लिए टंकियों के निर्माण के बगैर ही पाइपलाइन तथा फिल्टर प्लांट पर काम करके चालू कराई तो जगह-जगह से पाइप लाइन फूटी जैसे-जैसे शहर में टंकियां बनाने के बाद उनको चालू करने का काम नगर पालिका के द्वारा किया गया तो ऐसी कोई भी टंकी नहीं है । जिसकी पाइपलाइन उसके प्रेशर के हिसाब से पानी की सप्लाई को निरंतर कर पा रही हो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय शहर में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाइपलइन बिछाने के साथ अन्य काम को अंजाम दिया गया था उस समय टंकियों की क्षमता के हिसाब से लाइनों को डालने काम नहीं किया गया मैं उस समय आतंकियों को चालू करके सप्लाई प्रारंभ करता है तो उसकी पोल खुल जाती उससे बचने के लिए उसने टंकियों के निर्माण को छोड़ दिया। जैसे ही टंकियों का प्रेशर इन में आता है तो जगह-जगह से लीकेज होने करण पानी बर्बाद होने लगता है । तत्कालीन अधिकारियों इंजीनियरों तथा जिम्मेदारी ने ठेकेदार सरकारी करवाया होता तो ऐसे हालात निर्मित नहीं होते। प्लांट चालू करने के साथ टंकियों का निर्माण करने के बाद पाइप लाइन को बिछाने का काम किया होता तो इस तरह से लाइनो में लीकेज भी नहीं हो रहे होते घटिया काम की खबरों को मीडिया के द्वारा भी उस समय प्राथमिकता से उठाया गया तो अधिकारियों ने कार्रवाई के नाम पर केवल ठेकेदार को नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के नाम पर औपचारिकत कर दी थी क्योंकि सारा काम सांठगांठ करके घटिया काम करवाया जा रहा था गुपचुप तरीके से भुगतान करके खानापूर्ति करा दी इन सब की लापरवाही की सजा अब नगर वासियों को भुगतनी पड़ रही है ।

इनका कहना है
भारतीय जनता पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कल भी था और आज भी है तभी तो शहर में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ अधिकारी आंखें बंद करके भुगतान करते रहे । ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों तथा ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए आज शहर वासियों को लाइनों में लीकेज होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नरेंद्र पाटीदार, कांग्रेस नेता

पाइप लाइन फूटी है तो उसको ठीक करवाते, शहर में हर दिन लाइनों में लीकेज होने की शिकायते आ रही है।
रोहित तोमर, इंजीनियर जल विभाग नगरपालिका परिषद सिरोंज

फोटो-1

Share:

नपा ने फिकबाया सड़कों से 8 टन कचरा

Tue May 16 , 2023
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान गंजबासौदा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान सेवा पखवाड़ा चलाया गया। जिसमे नगर के विभिन्न गलियों में पड़े हुए मलबे, पुराव जो सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उनको निकाय के 5 टैक्टर, ट्रालियों, जेसीबी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved