• img-fluid

    चंद्रमा पर मिला पानी ही पानी, पहले से 20% अधिक चिन्‍हित किया गया

  • October 27, 2020


    वाशिंगटन । चांद पर पानी की मौजूदगी (Water found on moon)को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चांद (moon) की सतह पर पहले के अनुमानों के मुकाबले कहीं ज्यादा पानी हो सकता है। इसके ठंडे कोनों और चट्टानों में जमा हुआ पानी होने के प्रमाण मिले हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि चांद पर प्रचुर मात्रा में पानी होना भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

    इस पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जा सकता है। साथ ही ईधन के तौर पर भी इसका प्रयोग संभव है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर (NASA Goddard Space Flight Center) की टीम ने चांद की सतह पर अणु के रूप में पानी का पता लगाया है। पहले के अध्ययनों में पानी और हाइड्रोक्सिल के अणुओं को लेकर संशय था। नए अध्ययनों में इस संशय को दूर कर लिया गया है। टीम की अगुआई कर रहे केसी होनिबल ने कहा कि हमने जिस पानी का पता लगाया है, वह बर्फ के रूप में नहीं है, बल्कि पानी के अणु हैं। ये अणु एक-दूसरे से इतनी दूर हैं कि बर्फ या द्रव अवस्था में नहीं आ पाते हैं।

    विज्ञान पत्रिका नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में चांद के ठंडे हिस्से को केंद्र में रखा गया है। इस हिस्से पर तापमान शून्य से 163 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहता है। इस तापमान पर पानी अरबों साल तक जमा रह सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरैडो के पॉल हेन ने कहा कि चांद पर 40 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में बर्फ के रूप में पानी होने की संभावना है। यह पहले के अनुमान से 20 फीसद ज्यादा है।

    चांद पर पानी का स्रोत अब भी रहस्य बना हुआ है। हेन ने कहा, ‘चांद पर पानी कहां से आया, यह बड़ा प्रश्न है। हम विभिन्न शोध के जरिये इसका हल खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसका हल मिलने से धरती पर पानी की प्रचुरता से जुड़े सवाल भी हल हो सकेंगे।’

    Share:

    ब्रिटेन में नीरव मोदी को सातवीं बार नहीं मिली जमानत, भारत के इस अपराधी को अभी रहना होगा सलाखों में

    Tue Oct 27 , 2020
    लंदन । ब्रिटेन की एक अदालत (UK court) ने सोमवार को भगोड़े हीरा कारोबारी (diamond trader) नीरव मोदी (Nirav Modi ) की जमानत याचिका सातवीं बार खारिज कर दी। नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 14 हजार करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग (money laundering case) मामले में आरोपित है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved