img-fluid

इन्दौर के 60 स्थानों पर भरता है पानी, 11 हजार चेम्बरों की भी सफाई शुरू

June 15, 2021

इन्दौर।  मामूली बारिश में ही शहर की सडक़ों से लेकर गली-मोहल्ले तक पानी भरता है, मगर निगम (Corporation) का दावा है कि 60 ऐसेस्थान चिन्हित किए गए जहां बारिश के दौरान जल जमाव होता है। अभी 11 हजार से अधिक चेम्बरों की सफाई भी शुरू करवाई गई है।
शहर में अगर दो-चार इंच बारिश भी एक साथ हो जाती है तो जगह-जगह तालाब-सीस्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं सडक़ों पर घुटनों तक पानी भर जाता है। हर साल निगम (Corporation)  जल जमाव ना होने के दावे करता है। इस बार भी उसका कहना है कि 60 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए जहां अमूमन बारिश के दिनों में पानी भरता है। वहीं प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी (Commissioner in charge Sandeep Soni)  ने शहर के मुख्य रोड पर स्थित 11 हजार से अधिक स्टार्म वाटर लाइन चेम्बरों कीसफाई के निर्देश झोनल और जल यंत्रालय के अधिकारियों को दिए हैं। कल से यह काम शुरू भी हो गया और कई स्थानों पर चेम्बरों के ढक्कनों को ऊंचा कर सफाई कार्य किया भी जा रहा है।


24 घंटे चालू रहेगा निगम का कंट्रोल रूम
बारिश के दौरान नगर निगम (municipal Corporation)  आकस्मिक स्थितिसे निपटने केलिए अपने कंट्रोलरूम (Control Room) को 24 घंटे चालू रखता है। इस बार भी इमरजेंसी कंट्रोल रूम (Control Room) पर भवन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, भवन निरीक्षक और उपयंत्रियों की दिनांक और समयानुसार ड्यूटी लगाई गई है। गेती, फावड़ा, तगाड़ी, रस्सी, टॉर्च, इमरजेंसी लाइ, गैस कटर सहित अन्य साधन-संसाधन भी कंट्रोल रूमको उपलब्ध करवाए हैं। खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई भी निगम को कल से शुरू करना है। प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी (Commissioner in charge Sandeep Soni) के मुताबिक झोनवार इन मकानों की सूची भी उपलब्ध करवा दी है।

Share:

इन्दौर में 70 हजार से ज्यादा डोज निजी अस्पतालों और कम्पनियों को मिले

Tue Jun 15 , 2021
इन्दौर।  निजी अस्पतालों (Private Hospitals) और कम्पनियों (Companies)  को भी वैक्सीन (Vaccine) के डोज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इंदौर के लगभग 20 अस्पतालों और पीथमपुर सहित अन्य फैक्ट्री संचालकों (Factory Operators) ने 70 हजार से अधिक डोज हासिल किए हैं। हालांकि ये कोविशिल्ड के ही डोज मिले हैं, जो 780 रुपए की तय दर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved