गंजबासौदा। बुधवार दोपहर को हुई तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों और शासकीय कार्यालयों के परिसरों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि इस साल बारिश का प्रभाव पिछले वर्ष की तुलना में कम है। मौसम कभी खुला दिखाई देता है, तो कभी तेज बारिश शुरू हो जाती है। इस कारण जहां जल स्रोतों में भरपूर पानी संग्रह नहीं हो पाया है, वही तेज धूप के कारण होने वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है।
बुधवार की हुई बारिश से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर-उधर दुकानों में घुसकर उन्होंने अपने आप को बारिश से बचाया। वहीं दुकानों में रखा सामान भी गीला हो गया। इस साल पिछले साल की तुलना में अभी आधी बारिश ही हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मानसून देरी से आया है और केवल 2 माह ही बारिश बताई जा रही है। इस कारण जल स्रोतों में जल संग्रह करके रखना होगा। ताकि गर्मी के दिनों में जल संकट का सामना ना करना पड़े।
बुधवार को बारिश के कारण एसडीएम कार्यालय लाल परेड ग्राउंड, न्यायालय परिसर, जनपद पंचायत, शासकीय अस्पताल परिसर में भी जलभराव हो गया। जिसके कारण लोगों को निकलने में परेशानी हुई।