आने वाली छुट्टियों का फायदा उठाना चाहता है पर्यटन विकास निगम
इन्दौर। इंदिरा सागर परियोजना के बैकवॉटर में बने हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव को आगे बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी तक इसे और बढ़ा दिया जाएगा, ताकि आने वाली छुट्टियों का लाभ मिल सके।
हर साल मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन करता है और पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां स्विस टेंट भी लगाए जाते हैं। इस बार कोरोना के कारण टेंट कम लगाए गए हैं और पर्यटकों की भी उतनी संख्या नहीं आ रही है, जितनी पिछले साल आई थी। जल महोत्सव 15 जनवरी को समाप्त होने वाला है, लेकिन बताया जा रहा है कि पर्यटकों के लिए इसकी तारीख बढ़ाई जा सकती है। संभवत: 26 जनवरी तक महोत्सव को आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी इस पर चर्चा चल रही है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। निगम के सूत्रों का कहना है कि 26 जनवरी तक शनिवार और रविवार को मिलाकर आने वाली छुट्टियों में और पर्यटक यहां आ सकते हैं, इसलिए अगर तारीख बढ़ाई जाती है तो निगम को फायदा ही होगा। हालांकि इसके लिए निगम ने इंदौर से बस भी चलाई है, जो पर्यटकों को सुबह लेकर जाती है और शाम को हनुवंतिया से वापस आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved