इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर में बनाई जा रही सुरंग में रह-रहकर पानी आ रहा है। इस वजह से खुदाई कार्य करने में परेशानी हो रही है। तीन किलोमीटर लंबी यह सुरंग 2024 में तैयार होना है। हालत यह है कि शक्तिशाली पंप लगाकर लगातार पानी निकाला जा रहा है।
इंदौर से धार तक रेल लाइन तैयार करने का काम रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार इस साल हर हाल में खत्म किया जाना है। इसमें सबसे बड़ा रोड़ा यह सुरंग ही है। इधर, कभी-कभी यह स्थिति भी बनती है, जब पानी की तेज आवक के कारण काम रोकना पड़ जाता है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जमीन के भीतर सुरंग बनाने के दौरान इस तरह की समस्याएं आती हैं। पानी निकासी का काम लगातार किया जा रहा है, ताकि सुरंग में पानी न जमा हो और कार्य जारी रह सके।
पांच पंप से लगातार बाहर फिंकवा रहे पानी
सूत्रों ने बताया कि सुरंग के दोनों छोर को मिलाकर पांच पंप से पानी बाहर खींचा जा रहा है। ये पंप बहुत शक्तिशाली हैं, जो काफी दूर से पानी को खींचकर न केवल बाहर तक ला रहे हैं, बल्कि उसे ऊपर तक फेंक रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved