img-fluid

दिल्ली पर जल संकट! जहरीला हुआ यमुना का पानी, जल बोर्ड ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

April 13, 2023

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में पेयजल संकट गहरा सकता है. सरकार की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें दिल्ली में जल संकट गहराने की चिंता व्यक्त की गई है. दिल्ली सरकार के जल आपूर्ति प्राधिकरण दिल्ली जल बोर्ड की याचिका में कहा गया है कि हरियाणा से आने वाला यमुना का पानी पीने योग्य नहीं है और शहरवासियों को इसकी आपूर्ति नहीं की जा सकती.

दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी वजह हरियाणा से आने वाली यमुना नदी के पानी में अमोनिया का अत्यधिक स्तर बताया है. दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने रियाणा सरकार, सिंचाई विभाग और दिल्ली सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है.

हरियाणा से आ रहा यमुना के पानी में बढ़ा प्रदूषण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी कर बताया था कि वजीराबाद तालाब में यमुना नदी में अधिका मात्रा में अमोनिया पाए जाने के कारण वजीराबाद और चंद्रावल के डब्ल्यूटीपी से जल उत्पादन 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कम हो गया है.


अधिसूचना में कहा गया था कि चूंकि पानी का उत्पादन कम होने से नागरिकों को कम दबाव पर पानी उपलब्ध हो पाएगा. दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि, हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की अत्यधिक मात्रा पाए जाने से पानी प्रदूषित हो गया है, और यह शहरवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा.

जहरीला हुआ दिल्ली का पानी, जल बोर्ड का दावा
दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी याचिका में यह भी दावा किया कि यमुना के पानी में अमोनिकल नाइट्रोजन की अत्यधिक मात्रा पाई गई है. इसके अलावा यमुना के पानी में बीओडी (बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) और कोलीफॉर्म (बीमारी पैदा करने वाले जीव) भी हैं. याचिका में बताया गया कि यमुना के पानी में सेप्टेज, सीवेज और इंडस्ट्रीयल कचरे भी काफी मात्रा में पाया गया.

Share:

PM Modi के राज में बढ़ी सरकार की कमाई, 10 साल में 173% बढ़ा इनकम टैक्स कलेक्शन

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में टैक्स कलेक्शन को लेकर कई सुधार किए गए, और अब इसका फायदा भी दिख रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10 साल पहले के मुकाबले 173 प्रतिशत बढ़ चुका है. वहीं अगर इनकम टैक्स रिफंड की राशि को घटाकर भी देखा जाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved