• img-fluid

    450 एमएलडी पानी बांटने और 222 टैंकर लगाने के बाद भी शहर में जलसंकट

  • April 17, 2022

    नई टंकियां बनकर तैयार…लेकिन पानी की सप्लाय लाइन ही नहीं

    हवा बंगला झोन से लेकर हरसिद्धि, द्रविडऩगर, पंचम की फैल झोनल कार्यालयों पर जलसंकट की सर्वाधिक शिकायतें

    इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) शहर में हर रोज 450 एमएलडी (450 MLD) पानी 85 टंकियों के माध्यम से बांटने का दावा करता है। हाल ही में गर्मी के चलते 222 टैंकर विभिन्न वार्डों में पानी बांटने के लिए लगाए गए हैं, मगर उसके बावजूद कई वार्डों में जलंसकट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पांच से सात झोन ऐसे हैं, जहां लगातार शिकायतें आ रही हैं।

    शहर के कई स्थानों पर निगम द्वारा जलसंकट से निपटने के लिए नई टंकियां बनाई गई थीं, जिन्हें मार्च में शुरू किया जाना था, लेकिन रामकी और एलएंडटी कंपनी के धीमी गति से काम के कारण टंकियां शुरू नहीं की जा सकीं। कई जगह लाइन बिछाने के काम अधूरे पड़े हैं तो कई जगह मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है। बाणगंगा से लेकर हरसिद्धि, शेखर नगर उद्यान और अन्य स्थानों की टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन लाइनें नहीं बिछने के कारण वहां से पानी सप्लाय शुरू नहीं हो पा रहा है। अधिकारी अभी भी यही कह रहे हैं कि सौ से डेढ़ सौ किमी के हिस्से में लाइन बिछाने के काम कई वार्डों में बाकी हैं।


    किराए के 140 टैंकर भी अटैच किए

    नगर निगम द्वारा शहर में नर्मदा के विभिन्न चरणों का 450 एमएलडी पानी एक दिन छोडक़र सप्लाय किया जाता है। वहीं जलसंकट वाले क्षेत्रों में पहले से नगर निगम के 82 टैंकरों के माध्यम से पानी बांटने का काम चल रहा था, लेकिन टैंकरों की कमी पडऩे के चलते धीरे-धीरे कर अब तक 140 टैंकर विभिन्न वार्डों के लिए अटैच कर दिए गए हैं। कुल 222 टैंकर दौड़ाने के बावजूद हवा बंगला, द्रविड़ नगर, कृषि विहार, स्टेडियम झोन और पंचम की फैल सहित कई झोनलों के वार्डों में जलसंकट की शिकायतें लगातार आ रही हैं। कई जगह तो शिकायतों का आंकड़ा 70 से 100 तक पहुंच रहा है।

    Share:

    कारखाने में हुआ विस्फोट के कारण लंदन की सड़कों पर लगा जाम, फंसे लाखों लोग, सैकड़ों उड़ानें रद्द

    Sun Apr 17 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन में ईस्टर की छुट्टी बिताने निकले लोग हवाई अड्डों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर फंसे हुए है जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लंदन के अधिकांश हिस्से को घेरने वाली प्रमुख सड़कें एम4 और एम25 पर काफी लंबा जाम लग गया है। आग और एक्सीडेंट से यात्री प्रभावित मीडिया खबरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved