इंदौर। शहर के कई इलाकों में लगातार जलसंकट के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसी बीच मिल क्षेत्र की कई टंकियों के साथ-साथ अन्य टंकियों से पानी सप्लाय का समय बिना सूचना के बदल दिया गया, जिससे लोग और हैरान परेशान हो रहे हैं। निगम सवा दो सौ से ज्यादा टैंकरों से पानी बांटने का दावा कर रहा है, लेकिन यह अपर्याप्त है।
नगर निगम अधिकारियों ने गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए तमाम तैयारियों का दावा किया था। यह तैयारियां धरी रह गईं और सवा दो सौ से ज्यादा टैंकर दौड़ाने के बाद भी कई इलाकों में जलसंकट की शिकायतें नगर निगम कंट्रोल रूम से लेकर झोनलों पर पहुंच रही हैं। इसी बीच नगर निगम ने मिल क्षेत्र की कई टंकियों से सुबह 7.30 बजे जलप्रदाय का समय अचानक बदलकर कहीं 8 तो कहीं 9 बजे तक कर दिया है। इससे लोगों को जलप्रदाय के समय की जानकारी नहीं है और वह पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
मिल क्षेत्र के अलावा शहर की कई अन्य टंकियों से भी मनमाने समय पर पानी सप्लाय करने की शिकायतें आ रही हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि कई जगह समय बदला गया है। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। जिन स्थानों पर पानी नहीं मिल रहा है, वहां शिकायतों के बाद टैंकर भेजे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि टैंकर पानी बांटने आते हैं, लेकिन चुनिंदा स्थान पर पानी देने के बाद वापस रवाना हो जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved