img-fluid

दिल्ली में गहराया जलसंकट, टैंकर देखते ही झपट पड़ते हैं लोग, भयावह स्थिति

May 31, 2024


नई दिल्ली. उत्तर (North) और मध्य भारत (Central India) के कई इलाके असाधारण गर्मी (Extraordinary heat) से जूझ रहे हैं. अधिकतम तापमान के वर्षों पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. देश की राजधानी (Capital) में गर्मी के साथ-साथ अब पानी (Water) भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दिल्ली (Delhi) के कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं.


टैंकर देखते ही झपट पड़ते हैं लोग

कई इलाकों में लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है. पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर झपट पड़ते हैं जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. संकट इतना बड़ा है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी. इसके अलावा पानी की बर्बादी पर जुर्माना लगाया ही जा चुका है.

‘गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती’

गीता कॉलोनी के एक निवासी ने जल संकट पर बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत बड़ी समस्या है. एक टैंकर आता है और बस्ती बहुत बड़ी है. इतनी बड़ी बस्ती में एक टैंकर से क्या होगा. सरकार को दो बार एप्लीकेशन दी लेकिन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है.’ उन्होंने बताया कि वे खरीदकर पानी पीते हैं और पानी भरने के चक्कर में कई बार लोगों को चोट भी आ जाती है.

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के विवेकानंद कैंप का भी है जहां लोगों को पानी भरने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यहां पानी के चलते लोगों में बहस और झगड़ा अब आम बात हो गई है. सुबह 6 बजे से ही यहां लोग पानी के टैंकर का इंतजार करने लगते हैं.

रात में ही लग जाती है पानी के लिए लाइन

दिल्ली के वसंत विहार की कुसुमपुर पहाड़ी पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोग ऐसी तपती धूप में भी लाइन में लगते हैं. पानी की समस्या खासतौर पर महिलाओं को अधिक परेशान कर रही है. घर के पुरुष और लड़के तो ज्यादातर काम पर चले जाते हैं, ऐसे में पानी भरने की जिम्मेदारी घर की महिलाओं की ही होती है. कुछ जगहों पर तो लोग पानी के लिए रात में ही लाइन में लग जा रहे हैं.

केजरीवाल ने बीजेपी से मांगी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को जल संकट पर कहा, ‘इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है.’

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.’

केजरीवाल ने लिखा, ‘अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे. इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं. लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं.’

कम हो गई वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता कम हुई है. दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है और दिल्ली को साढ़े 1200 MGD की ज़रूरत है. पानी को लेकर 30 साल पहले जो फैसला हुआ उसकी समीक्षा की जानी चाहिए ताकि दिल्ली में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके.

पानी की बर्बादी पर लगेगा जुर्माना

इससे पहले दिल्ली में जल संकट को देखते हुए आप सरकार ने फैसला किया था कि जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की हैं. ये टीमें सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमेंगी और जो लोग पानी बर्बाद करते हुए पाए जाएंगे उनका 2000 रुपये का चालान काटेंगी. साथ अवैध वाटर कनेक्शन काटा जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों पर एक्शन लेगा. साथ ही अगर किसी का वाटर टैंक ओवरफ्लो होता पाया गया तो उसका चालान कटेगा. घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.

Share:

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ब्रिटेन से 100000 किलो सोना वापस मंगाया

Fri May 31 , 2024
नई दिल्ली। चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के जमाने में जहां भारत (India) दूसरे देशों में अपना सोना (gold) गिरवी (Mortgage) रखने को मजबूर था तो आज मोदी (Modi) के इंडिया में विदेश में वर्षों से जमा सोना भारत वापस मंगा रहा है। इस कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ब्रिटेन (Britain) से 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved