नलखेड़ा। नगर की जीवनदायिनी लखुंदर नदी ग्रीष्मकाल में पूर्ण रूप से सूख जाने से नगर में जलसंकट की स्थिति बन गई थी जिससे नगर में जल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। उक्त समस्या को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षदों द्वारा क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को अवगत कराया, जिस पर विधायक द्वारा तुरंत जलप्रदाय शाखा से सम्पर्क कर अपनी विधानसभा के मेघाखेड़ी स्थित डेम से स्वयं उपस्थित होकर पानी छुड़वा कर नगर नलखेड़ा को जलसंकट से निजात दिलवाई।
नदी में पानी आने पर विधायक राणा विक्रम सिंह, न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, उपाध्यक्ष प्रितेश फाफरिया, न.प. सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी, पार्षद गोवर्धन वेदिया, विष्णु आटेडिया, इसाक भाई पार्षद प्रतिनिधि, अशोक जायसवाल, नीलेश लोढा, राकेश गवली, अम्बाराम बेगाना व परिषद के कर्मचारियों द्वारा माँ लखुंदर को चुनरी ओढ़ाकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी भी उपस्थित थे। नगर को जल संकट से मुक्ति दिलाने पर विधायक का पुष्पमाला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved