img-fluid

महंगा हो गया टीवी देखना, फेवरेट चैनल देखने को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

January 06, 2024

नई दिल्ली: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और वायाकॉम18 जैसे ब्रॉडकास्टर्स ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है. इन तमाम ब्रॉडकास्टर्स (Broadcasters) ने बढ़ते कंटेंट खर्चों की भरपाई के लिए टीवी चैनलों (TV channels) की कीमतों (Price) में इजाफा कर दिया है. जिससे कंज्यूमर के मांथली बिल (monthly bill) में इजाफा हो जाएगा. नेटवर्क18 और वायाकॉम18 की इंडियाकास्ट ने अपने चैनल्स की कीमत में 20-25 फीसदी का इजाफा कर दिया है. जी ने 9-10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.

सोनी ने भी 10-11 फीसदी का इजाफा किया है. डिज्नी स्टार ने अभी तक अपने प्राइस का खुलासा नहीं किया है. ब्रॉडकास्टर्स ने कहा है कि नई कीमत 1 फरवरी से लागू होगी. रेगुलेशन में कहा गया है कि वे रेफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर (Reference Interconnect Offer) के पब्लिकेशन के 30 दिन बाद नई कीमत लागू कर सकते हैं. 2024 चुनावी वर्ष होने के कारण, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई कस्टमर्स की नाराजगी को रोकने के लिए ब्रॉडकास्टर रेट कार्ड की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है.

नवंबर 2022 में ट्राई द्वारा एनटीओ 3.0 के इंप्लीमेंटेशन के बाद ब्रॉडकास्टर्स ने दूसरी बार अपनी कीमतें बढ़ाई हैं. एनटीओ 2.0 के इंप्लीमेंटेशन पर गतिरोध के कारण फरवरी 2023 से पहले टीवी चैनल की कीमतें लगभग तीन साल तक फ्रीज थीं. फरवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी ब्रॉडकास्टर्स और केबल टीवी कंपनियों के बीच विवाद के बाद हुई, जिसकी वजह से ब्रॉडकास्टर्स ने केबल टीवी ऑपरेटर्स के लिए टीवी सिग्नल बंद कर दिए.


ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनलों के लिए ला कार्टे यानी लिस्ट और बुके दोनों कीमतों की घोषणा करने की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश कंज्यूमर ऐसे बुके को पसंद करते हैं जो सस्ता हो. उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि वायाकॉम18 की तरफ से ज्यादा इजाफा स्पोर्ट्स राइट्स में 34,000 करोड़ से अधिक के निवेश के कारण हुआ है. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) डिजिटल राइट्स, बीसीसीआई मीडिया राइट्स, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मीडिया राइट्स और ओलंपिक 2024 शामिल हैं.

ब्रॉडकास्टिंग फर्म के अधिकारी ने कहा कि वायाकॉम18 बीसीसीआई के जुड़ने के कारण सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में डबल डिजिट का ग्रोथ टारगेट बना रहा है. सोनी और जी ने महंगाई की वजह से इजाफा किया है. मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के मुताबिक,डिज्नी ने अपने अभी तक प्राइस का अनाउंमेंट नहीं किया है. बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खोने के बाद वह इस पर गहन मंथन कर रहा है.

डिज़्नी स्टार ने 3 बिलियन डॉलर में आईसीसी मीडिया राइट्स हासिल किए हैं और डिजिटल राइट्स बरकरार रखते हुए टीवी अधिकार जी को सब-लाइसेंस दे दिए. ज़ी को अभी भी डिज़्नी स्टार के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का हिस्सा पूरा करना बाकी है, जो सब -लाइसेंसिंग डील को रोके हुए है. जानकारों की मानें तो ज़ी की बुके कीमत का आईसीसी टीवी राइट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. डिज्नी स्टार की नई कीमत देखना दिलचस्प होगा क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई राइट्स खो दिए हैं और आईसीसी टीवी राइट्स अब उनकी जिम्मेदारी हैं.

Share:

जनसुनवाई को नई ऊंचाई देने के साथ दिलों में भी जगह बना गए राजा

Sat Jan 6 , 2024
13 महीने के छोटे कार्यकाल में निर्विवाद रहे इंदौर। तबादला सूची की चपेट में डॉ. इलैयाराजा टी भी आए और मात्र 13 महीने कलेक्टरी करने के बाद उन्हें जाना पड़ा। हालांकि इस कम अंतराल में भी वे एक संवेदनशील और गरीबों के हितैषी कलेक्टर के रूप में नजर आए, जिन्होंने जनसुनवाई को एक नई ऊंचाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved