नई दिल्ली: आप भी OTT लवर हैं और आपको भी ऐसा लगता है कि अमेजन प्राइम वीडियो की तुलना नेटफ्लिक्स देखना महंगा पड़ता है तो बता दें कि ऐसा नहीं है. अगर आपको भी नेटफ्लिक्स पसंद है लेकिन पैसे ज्यादा लगने की वजह से सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदते हैं तो आइए आपको आज इस लेख के जरिए डीटेल में इस बात की जानकारी देते हैं कि कैसे आप अमेजन प्राइम वीडियो की तुलना में नेटफ्लिक्स खरीदकर 30 रुपये की बचत कर सकते हैं.
Netflix Plans: 149 रुपये में आने वाले नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान आप लोगों को अनलिमिटेड शोज और मूवीज का एक्सेस प्रदान करता है. अब आप लोगों के जे़हन में सवाल उठ रहा होगा कि इस प्लान के साथ आप कौन-कौन से डिवाइस पर कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे? आप लोगों को बता दें कि Netflix 149 Plan से रीचार्ज करने के बाद आप अपने फोन या फिर टैबलेट किसी भी डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देख सकेंगे.
एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ Smart Tv या फिर Laptop पर नेटफ्लिक्स का लुत्फ नहीं उठाया जा सकता है. नेटफ्लिक्स की आधिकारिक साइट पर इस प्लान से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, इस प्लान के साथ बढ़िया वीडियो क्वालिटी और 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है.
Amazon Prime Video 179 Plan : अगर आपको अब तक लगता है कि अमेजन प्राइम वीडियो सस्ता है तो बता दें कि इसका सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का है, इस प्लान से रीचार्ज कर आप महीने भर अनलिमिटेड मूवीज और शोज का लुत्फ उठा सकते हैं. इस प्लान से रीचार्ज करने के बाद आप किसी भी डिवाइस पर यानी फोन, टैबलेट, टीवी या फिर लैपटॉप किसी भी डिवाइस पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
आप लोगों खुद देख सकते हैं कि नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत 149 रुपये है तो वहीं दूसरी तरफ अमेजन प्राइम वीडियो का मंथली प्लान 179 रुपये का आता है, यानी पूरे 30 रुपये का अंतर. या फिर कह लीजिए नेटफ्लिक्स देखना अमेजन प्राइम वीडियो से पड़ेगा 30 रुपये सस्ता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved