नई दिल्ली। पिछले एक साल में ऑनलाइन कंटेंट यानी OTT प्लेटफॉर्म के व्यूअर्स तेजी से बढ़े हैं। इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है नेटफिल्क्स।
फ्री में देख सकते हैं अपना पसंदीदा कंटेंट
इस पेड ऐप पर आप फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं, जिसके लिए आपको नेटफिल्क्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है, लेकिन एक तरीका है जिससे आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना पसंदीदा कंटेंट फ्री में देख सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब नेटफिल्क्स पर कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को आप फ्री में देख सकते हैं। जैसे ही आप किसी मूवी या सीरीज पर क्लिक करेंगे, वहां फ्री स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दिखेगा।
इस लिंक के जरिए देखें
सबसे पहले आपको netflix.com/watch-free जाना होगा। पेज खुलते ही आपको कई ऑप्शन दिखने लगेंगे। जिस मूवी या सीरीज के आगे ‘वॉच नाउ’ लिखा हो उसे क्लिक करें। ‘वॉच नाउ’ का मतलब ही है कि ये कंटेंट मुफ्त है।
हालांकि यहां आपको ये भी बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पॉपुलर सीरीज के कुछ एपिसोड ही मुफ्त हैं। आगे के एपिसोड देखने के लिए आपको नेटफिल्क्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved