नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के जरिए कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाली हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस (Bigg Boss) में एक बिलकुल अलग ही अंदाज में नजर आईं. उन्होंने अपनी उस इमेज को ब्रेक किया जो काफी वक्त तक एक ही शो में काम करने के चलते बन गई थी.
हिना खान (Hina Khan) बीते दिनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जो कि काफी सक्सेसफुल रहा. हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक काफी फनी वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हिना खान (Hina Khan) प्राणायाम करती नजर आ रही हैं.
हालांकि प्राणायम करते वक्त वह काफी अजीब से एक्सप्रेशन्स दे रही हैं जिसे उनके कजिन ने चुपचाप रिकॉर्ड किया है. हिना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये मेरी जिंदगी की कहानी है. योगा सेशन. इसे रिकॉर्ड करके एडिट और मिक्स करके मनन ने मुझे वापस भेजा ताकि मेरा मजाक उड़ा सके. तुम बहुत बुरे हो मनु. ये मुझे चैन से एक्सरसाइज भी नहीं करने देता.
हिना खान (Hina Khan) के इस वीडियो पर ढेरों फैंस ने हंसने वाले और फनी इमोजी बनाए हैं. कुछ फैंस ने हिना के एक्सप्रेशन्स को लेकर कॉमेंट भी किए हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान (Hina Khan) बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 में भी नजर आई थीं. उन्हें शो के शुरुआती कुछ एपिसोड्स में बतौर सीनियर कंटेस्टेंट लाया गया था जिसके कुछ वक्त बाद वह शो से बाहर हो गईं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved