• img-fluid

    200 से ज्यादा हिडन कैमरे और 50 से अधिक Dron से शहर पर नजर

  • October 11, 2022

    • 10 एजेंसियों के 1500 कमांडो आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात-ऊँचे स्थानों और छतों से रखी जा रही नजर

    उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज उज्जैन दौरे को देखते हुए शहर में 10 सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। इसमें विशेष रूप से एसपीजी की क्विक रिस्पाँस टीम और हिडन फोर्स को तैनात किया गया है। हिडन फोर्स के कमांडो शहर में ऊँचे स्थानों और मकानों की छत से हिडन कैमरों के साथ नजर रख रहे हैं।
    आज शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन पहुँच जाएंगे। पुलिस लाईन हेलीपेड से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला महाकाल मंदिर तथा महाकाल लोक क्षेत्र की ओर बढ़ेगा। यहाँ लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री कार्तिक मेला स्थित धर्मसभा मंच तक सम्बोधन के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री के हेलीपेड से लेकर महाकाल क्षेत्र और यहाँ से कार्तिक मेला प्रांगण तक जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा के लिए 10 अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ही है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा का मुख्य जिम्मा एसपीजी के हाथों में है।


    एसपीजी ने किसी भी तरह की अप्रिय स्थित से निपटने के लिए अपनी क्विक रिस्पाँस टीम के जवान और कमांडो शहर में जगह-जगह तैनात किए हैं। इसके अलावा हिडन फोर्स के भी 500 कमांडो और जवान पूरे मार्ग में लगाए गए हैं। इन जवानों के पास अत्याधुनिक हिडन कैमरे हैं, जो ऊँचे स्थानों से कई किलोमीटर के दायरे में पैनी नजर रख सकते हैं। यही कारण है कि इंदौर रोड, देवास रोड से लेकर महाकाल मार्ग और यहाँ से कार्तिक मेला पहुँच मार्ग तक आने वाले 250 से अधिक स्थानों पर हिडन कैमरों से लैस कमांडो को ऊँचे स्थानों और मकानों की छत पर तैनात किया गया है। यह पूरे मार्ग पर आधुनिक कैमरों के जरिये सतत निगाह बनाए हुए हैं। एसपीजी की क्विक रिस्पाँस टीम के कमांडो भी निर्धारित स्थलों के अलावा आम लोगों के बीच रहकर अपना काम कर रहे हैं। इधर 50 से ज्यादा ड्रोन पूरे मार्ग पर आकाश से पल-पल की निगरानी कर रहे हैं।

    Share:

    रात दो बजे तक चला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन...लोग भी जमे रहे

    Tue Oct 11 , 2022
    उज्जैन। शरदोत्सव की चांदनी में योगीराज पीर मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर हुए कवि सम्मेलन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी देर रात तक चले दूसरे दौर में भी बैठे रहे। समिति के सचिव विजय पटेल ने बताया कि कोरोना काल की त्रासदी के बाद विधायक पारस जैन के प्रयासों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved