img-fluid

नेटफ्लिक्स पर देखिए कैसी है बॉलीवुड वाइफ्स की जिंदगी?

November 14, 2020


मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार्स की पत्नियां जाहिर तौर पर एक बहुत आलीशान जिंदगी जीती हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं होता है कि उनकी जिंदगी असल में कैसी होती है। अगर आप भी हमेशा से ये जानना चाहते थे कि सेलेब्रिटी वाइफ्स की जिंदगी कैसी होती है तो नेटफ्लिक्स एक बहुत दमदार कंटेंट लेकर आपके लिए आ रहा है। Fabulous Lives Of Bollywood Wives नाम की इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।

इस शानदार सीरीज में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी सोनी की लाइफस्टाइल दिखाई जाएगी। ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट बॉक्स में बेहिसाब लोगों ने ट्रेलर की तारीफें की हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह स्टार्स की पत्नियां रॉल्स रॉयस में शॉपिंग करने जाती हैं और एक दूसरे को स्टूपिड काऊ कहकर पुकारती हैं। वे किम कादर्शियां को मैसेज करती हैं, अपने पड़ोसियों को स्टॉक करती हैं, ऑफर की जाने वाली स्क्रिप्ट्स को लेकर हंसी मजाक करते हैं, और किस तरह बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स को लेकर गॉसिप्स करते हैं। साथ ही जानिए वो क्या कुछ करती हैं जो किसी भी आप जिंदगी जीने वाले लोगों जैसा है।

ट्रेलर की शुरुआत होती है इस लाइन से, “लोगों में हमें लेकर गलत धारणाएं हैं कि ओह, इनकी तो जिंदगी बहुत ग्लैमरस होती है, लेकिन ये असल में सच नहीं है। हमारी जिंदगी भी काफी हद तक उनके जैसी ही हो सकती है। इसके अलावा ट्रेलर में जो चीज आपका अटेंशन एकदम से खींच लेती है, वो है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मौजूदगी। ट्रेलर में अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी नजर आ रही हैं जो कि इसे और दिलचस्प बना देती है।

Share:

अमेरिका में आपात स्थिति, कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

Sat Nov 14 , 2020
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना (corona) वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण को रोकने के लिए दो अलग-अलग वैक्सीन (corona vaccine) के आपात स्थिति में उपयोग को दिसंबर में मंजूरी मिल सकती है। कोरोना वैक्सीन विकसित करने को लेकर बनाई गयी टीम ऑपरेशन वार्प स्पीड के प्रमुख मोनसेफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved