img-fluid

जहां यात्रियों का टोटा वहां से इंदौर मेट्रो शुरू करने के फिजूल प्रयास

  • April 14, 2025

    • जब तक एयरपोर्ट से विजय नगर ट्रैक नहीं होगा तैयार, तब तक सिर्फ 6 किलोमीटर के हिस्से पर संचालन घाटे का सौदा, अंडरग्राउंड ट्रैक का मामला भी अभी तक नहीं सुलझा सका कॉर्पोरेशन

    इंदौर। मेट्रो के व्यवसायिक संचालन को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी ने एनओसी जारी कर दी थी, जिसके चलते कल मध्यप्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इंदौर मेट्रो को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए और उसके व्यवसायिक संचालन की तारीख तो अवश्य अभी तय नहीं की, मगर उसके अलावा टाइम टेबल, किराए सहित छूट योजना का खुलासा कर दिया है। अभी प्रायोरिटी कॉरिडोर , जो कि मात्र 6 किलोमीटर का है उस पर ही मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। मगर सवाल यह है कि इस रुट पर फिलहाल यात्रियों का ही टोटा है। ऐसे में मेट्रो का संचालन जबरदस्त घाटे का
    सौदा रहेगा।


    इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में कई तरह की अड़चनें लगातार आती रही है। पहले तो धीमी गति से काम चला, उसके बाद प्रायोरिटी कॉरिडोर को ट्रायल रन के लिए तैयार किया गया और अब उसी पर व्यवसायिक संचालन भी शुरुआत की जाना है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री से वर्चुअल लोकार्पण के भी प्रयास किए जा रहे हैं और पिछले दिनों सेफ्टी ऑडिट की प्रक्रिया भी पूरी हो गई और कल कॉर्पोरेशन ने बकायदा प्रेस नोट जारी कर इंदौर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सके उसकी तैयारी की जानकारी मीडिया को दी, जिसमें कहा गया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर, जो कि गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर-03 तक है, वहां उसका संचालन पहले किया जाएगा, जिसका न्यूनतम किराया 20 और अधिकम 30 रुपए होगा और शुरू के तीन माह के लिए विशेष किराया छूट योजना भी लागू की गई है।

    पहले हफ्ते तो नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस 6 किलोमीटर के हिस्से पर यात्रियों का टोटा रहेगा, जब तक कि एयरपोर्ट से लेकर विजय नगर तक मेट्रो का संचालन शुरू नहीं किया जाता तब तक पर्याप्त यात्रीनहीं मिलेंगे। हालांकि मेट्रो कॉर्पोरेशन का कहना है कि वह एआईसीटीएसएल के साथ मिलकर बस सेवा के माध्यम से मेट्रो यात्रियों को कनेक्टीविटी देगी। यानी बसों के जरिए बड़ा गणपति से इंदौर एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर होक लवकुश चौराहा और आईएसबीटी तक ये मेट्रो बस सेवा चलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी को एयरपोर्ट जाना हो तो वह पहले सुपर कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन 3 तक अपने वाहन या बस से पहुंचे और फिर वहां से गांधी नगर का 6 किलोमीटर का हिस्सा मेट्रो ट्रेन में बैठकर पूरा करे और फिर गांधी नगर में उतरकर एयरपोर्ट तक बस या अपने वाहन से पहुंचे। इतनी कवायद करने की बजाय एयरपोर्ट ही सीधे यात्री पहुंच जाएंगे।

    Share:

    आउटर रिंग रोड के सर्वे में फिर उठे विरोध के स्वर

    Mon Apr 14 , 2025
    64 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में हो गया सर्वे, जिन किसानों की जा रही है पूरी जमीन वह हैं विरोध में इंदौर। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा आउटर रिंग रोड के सर्वे के दौरान एक बार फिर किसानों की ओर से विरोध के स्वर उठे हैं। जिन किसानों की पूरी जमीन इस रिंग रोड में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved