img-fluid

पीछा भी नहीं छोड़ रही थी, दूसरे के साथ भी रखना चाहती थी अवैध संबंध, मिली मौत

March 11, 2023

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के होटल में महिला की हत्या हुई. महिला का कत्ल उसके ही लिवइन पार्टनर ने किया. महिला उसके साथ-साथ दूसरे के साथ भी अवैध संबंध बनाकर रहना चाहती थी. यह बात आरोपी को पसंद नहीं आई. उसने रिश्ता खत्म करने की बात भी कही, लेकिन वह उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हुई.

इन सबसे तंग आकर आरोपी ने महिला का गला घोंट दिया. दोनों पिछले 9 महीने से एक साथ रह रहे थे. आरोपी महिला की हत्या कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दो घंटे में उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला की लाश जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है. महिला पहले से ही शादीशुदा थी. उसका एक बेटा भी है.

जानकारी के मुताबिक, सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय को सूचना मिली की होटल मोती महल के कमरा नंबर 108 में महिला अचेत अवस्था में पड़ी है. सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की मौत हो चुकी है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला का नाम ममता बागरी है. वह राजस्थान के झालावाड़ में बड़ोद थाना इलाके की रहने वाली है.

एसपी ने बताई ये बात
पुलिस ने जांच में पता किया कि वह तूफान बागरी के साथ यहां रुकी हुई थी. महिला की मौत के बाद तूफान गायब हो गया था. इसलिए पुलिस का शक उसी पर गया. पुलिस ने पूरे इलाके में नाका बंदी कराई और आरोपी की तलाश शुरू की. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी तूफान बागरी शामगढ़ में है. जानकारी मिलते ही पुलिस शामगढ़ पहुंची और 2 घंटे के अंदर तूफान को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. वह बिना तलाक लिए ही पिछले 9 महीने से उसके साथ लिवइन में रह रही थी.


पति को छोड़कर भाग कर आई महिला
तूफान बागरी ने पुलिस को बताया, ममता 9 महीने पहले राजस्थान के झालावाड़ जिले से मेरे साथ भाग कर आई थी. हम दोनों ने साथ में रहने का एग्रीमेंट भी किया था. इस बीच हम दोनों मजदूरी करने राजस्थान के सीकर गए तो वहां ममता के किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बन गए. जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने विरोध किया. लेकिन वो नहीं मानी. मैंने ममता से कहा कि तुम्हारी गुमशुदगी राजस्थान के बड़ोद थाने में दर्ज है, वहां जाकर गुमशुदगी कटवा लेते हैं. मैं तुम्हें तुम्हारे मां-बाप या पति को सौंप देता हूं.

पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हुई मृतका
तूफान ने बताया, मैं उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. चाहे वह अपने पति के साथ रहती या माता-पिता के साथ. लेकिन, ममता जिद करने लगी कि मैं किसी कीमत पर न तुमको छोड़ूंगी और न अपने दूसरे प्रेमी को. इस बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा हुआ और मैंने उसका गला दबा दिया. उसने बताया कि होली की वजह ममता के बयान में एक दिन की देर हो गई. बता दें, राजस्थान का बड़ोद पुलिस थाना मंदसौर के सुवासरा थाने से लगा हुआ है.

Share:

आलिया भट्ट की 1 आदत से परेशान रणबीर कपूर, सबके सामने खोले ये बड़े राज

Sat Mar 11 , 2023
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ जमी है. इस बीच रणबीर ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक आदत के बारे में खुलासा किया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved