img-fluid

वसीम अकरम ने दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज

August 16, 2024

नई दिल्ली। पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Pakistani legend Wasim Akram) ने हाल ही में मॉर्डन डे क्रिकेट (Modern day cricket) के अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज (Favorite batsman and bowler) के नाम का खुलासा किया है और हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान किसी पाकिस्तानी प्लेयर (Pakistani player) का नाम नहीं लिया है। बता दें, बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं। वसीम अकरम ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में दो भारतीयों को चुना है।


जब तेज गेंदबाजी के दिग्गज वसीम अकरम से उनके पसंदीदा तेज गेंदबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने देशवासियों को निराश कर सकते हैं। अकरम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपना पसंदीदा बताया और उन्हें भारतीय और आधुनिक समय का महान गेंदबाज बताया, जो सभी प्रारूपों में समान रूप से प्रभावी है।

वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर मुझे किसी एक को चुनना हो, तो शायद मेरे देश के लोग उसे पसंद न करें… मेरा पसंदीदा तेज गेंदबाज भारत का आधुनिक समय का महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। वह बहुत अलग है, और उसने मुझे इसलिए प्रभावित किया क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में अच्छा गेंदबाज है।”

वसीम अकरम से उनका पसंदीदा बल्लेबाज चुनने के लिए भी कहा गया और उन्होंने सुनील गावस्कर, एलन बॉर्डर, मार्टिन क्रो, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात की और फिर सर विव रिचर्ड्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और मॉर्डन डे ग्रेट में विराट कोहली (Virat Kohli.) का नाम लिया।

वसीम अकरम ने कहा, “मैंने 90 के दशक में खेला है। मैंने इन सभी महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। अगर आप भारत के सुनील गावस्कर, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो या ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर के बारे में बात करें, तो ये सभी बड़े नाम हैं, लेकिन एक नाम सबसे पहले आता है, वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए इस खूबसूरत खेल की शोभा बढ़ाने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, लेकिन फिर 90 के दशक में मैंने महान सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के अविश्वसनीय ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के वॉ बंधुओं के खिलाफ खेला।”

उन्होंने अंत में कहा, “बल्लेबाज के तौर पर सर विवियन रिचर्ड्स सर्वकालिक महान हैं, लेकिन अगर मुझे चुनना हो तो एक और भारतीय बल्लेबाज जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं, न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर, उसकी फिटनेस, दिनचर्या और मानसिकता के लिए – विराट कोहली, जो विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं।”

Share:

योगी आदित्यनाथ ने मुलायमसिंह, मायावती, अखिलेश यादव सबको पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

Fri Aug 16 , 2024
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP)  के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सूबे के कई कद्दावर मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) , मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (khilesh Yadav) को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड (record) बनाया है. वह उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल संभालने वाले मुख्यमंत्री बन गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved