img-fluid

वाशिंगटन डीसी होगा अमेरिका का 51वां राज्‍य, निचले सदन से बिल पास

April 24, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका(America) के निचले सदन में वाशिंगटन डीसी (Washington DC) को राज्य बनाने (Create State) के लिए बिल पारित (Bill Passed) कर दिया गया है। इस विधेयक (बिल) को अब सीनेट (Senate) की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीनेट (Senate) में बिल पास होने के बाद वाशिंगटन अमेरिका का 51 वां राज्य होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव(House of representative) (निचला सदन) में यह प्रस्ताव 208 मुकाबले 216 वोट से पारित हो गया। यह बिल एलेनोर होम्स नॉर्टन ने सदन में रखा।



नॉर्टन वाशिंगटन डीसी का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उन्हें सदन में वोट डालने का अधिकार नहीं है। वे लंबे समय से वाशिंगटन डीसी को राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं। निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Speaker of the lower house Nancy Pelosi) ने एक दिन पहले 51 लिखा मास्क पहनकर पत्रकार वार्ता में कहा कि वाशिंगटन के लोग टैक्स देते हैं, देश के लिए लड़ाई में भाग लेते हैं। उनको भी समान अधिकार मिलना चाहिए।
मालूम हो कि इस बिल का रिपब्लिकन विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट के लिए सीनेट में मंजूरी दिलाना चुनौती होगी। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में मतदान के दौरान इस बिल के समर्थन में 216 वोट डाले गये वहीं इस बिल के विरोध में 208 वोट डाले गये। हालांकि, सीनेट में इस बिल के पास होने पर शंका जताई जा रही है।
डेमोक्रेटिक पार्टी इस वॉशिंगटन जिले को राज्य बनाना चाहती है, लेकिन रिपब्लिकन को इस बिल को लेकर एतराज है, लिहाजा माना जा रहा है कि 100 सीट वाले सीनेट में इस बिल का पास होना बेहद मुश्किल है। अमेरिकी इतिहास में ये दूसरा मौका है जब किसी बिल के समर्थन में पूरे देश के डेमोक्रेटिक ने बिल के समर्थन में मतदान किया हो। वहीं, व्हाइट हाउस ने भी इस बिल का समर्थन किया है।

Share:

MP: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन

Sat Apr 24 , 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश में जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक कलावती भूरिया निधन हो गया। कोरोना के चलते उनका इंदौर के सेल्बी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वह पहली बार जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं।  वे एक कद्दावर आदिवासी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved