img-fluid

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, कहा- यूक्रेन में शांति बहाली जरूरी

January 07, 2023

वॉशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा कि हम भारत (India) से सहमत हैं कि यूक्रेन (ukraine) में शांति बहाली जरूरी है। हम यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी (PM Modi) की इस बात से भी सहमत हैं कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है। जी20 शिखर सम्मेलन में भी यही आवाज उठी थी।

नेड प्राइस ने कहा कि रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए हम क्या कर सकते हैं, अमेरिका इस संबंध में भारत के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं। भारत और अमेरिका दोनों एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता साझा करते हैं, जो क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि यह भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के केंद्र में है।


अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम यूक्रेन पर रूस के क्रूर आक्रमण के सवाल पर भारत सहित अपने सभी सहयोगियों और साझेदारों के साथ बहुत गंभीरता से बातचीत कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन में अत्याचारों के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने की जरूरत को मजबूती से स्वीकार करता है।

दक्षिण सागर की विवादित चौकियों पर चीनी दावे से अमेरिका चिंतित
वहीं, चीन ने दक्षिण चीन सागर की विवादित चौकियों पर एक बार फिर दावा करने के साथ सैन्यीकरण की कोशिशें शुरू की हैं। चीन के इन भड़काऊ कदमों पर अमेरिका ने गंभीर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि चीन की इस कोशिश से क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को खतरा है। चीन दक्षिण सागर में अवैध एजेंडा लागू करना चाहता है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता प्राइस ने कहा, इस समुद्री इलाके में उसके भड़काऊ कार्यों, जबरदस्ती और डराने-धमकाने की मंशा से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि बीजिंग ने दक्षिण चीन सागर पर दावों के लिए कोई ठोस व सुसंगत कानूनी आधार पेश नहीं किया है। दक्षिण चीन सागर में चीनी गतिविधियां रोजमर्रा की चर्चा का विषय हैं।

जो बाइडन से 13 जनवरी को मिलेंगे जापान के पीएम किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के अगले सप्ताह अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच रक्षा सहयोग को लेकर वार्ता होगी। किशिदा जी-7 देशों के अपने दौरे के अंतिम चरण में अमेरिका पहुंचेंगे। किशिदा छह देशों की अपनी यात्रा सोमवार को शुरू करेंगे और 13 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे।

Share:

जम्मू-कश्मीर: पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद समेत 17 नेताओं ने छोड़ा गुलाम नबी का साथ, फिर थामा कांग्रेस का हाथ

Sat Jan 7 , 2023
जम्मू (Jammu) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारा चंद (Former Deputy Chief Minister Tara Chand) समेत 17 नेता शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद का साथ छोड़कर वापस कांग्रेस में लौट आए। इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) की प्रभारी रजनी पाटिल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved