वॉशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में छह वर्षीय छात्र (Student) ने एक स्कूल (school) में कथित तौर पर गोलीबारी (firing) की। पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने प्राइमरी स्कूल के क्लासरूम में एक टीचर पर फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में टीचर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज इलाके में स्थित रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में शुक्रवार को यह घटना हुई, जब एक छह वर्षीय बच्चे ने एक शिक्षिका पर बंदूक से फायर किया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे रोने लगे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 साल की शिक्षिका को स्कूल के कक्षा में गोली मार दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह आकस्मिक शूटिंग का मामला नहीं है। संदिग्ध की पहचान रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल के छह वर्षीय छात्र के रूप में की गई है। छात्र हिरासत में है। इस घटना को शिक्षिका पर जानलेवा हमला माना जा रहा है।
शिक्षिका और छात्र के बीच हुई थी कहासुनी
अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका और छात्र के बीच कहासुनी हुई थी। छात्र के पास बंदूक थी और उसने टीचर पर एक राउंड फायर किया। पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई अन्य छात्र शामिल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस विभाग मामले में मदद के लिए कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और कुछ अन्य संस्थाओं के संपर्क में है।
रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूपोर्ट न्यूज पब्लिक स्कूल के अधीक्षक जॉर्ज पार्कर ने कहा कि रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल सोमवार को बंद रहेगा। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्कर ने कहा कि वह इस घटना से सदमे में हैं और काफी निराश हैं। पार्कर ने जोर देकर कहा कि हमें बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved