• img-fluid

    राजवाड़ा पर वाहन धोना पड़ा महँगा, नागरिकों की शिकायत पर 1000 का चालान

  • July 27, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) के प्रतिष्ठित राजवाड़ा (Rajwada) क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपने चार पहिया वाहन (Four Wheel Vehicle) को धोना महंगा पड़ गया। यह घटना राजवाड़ा स्थित एसबीआई शाखा के सामने की है, जहां एक व्यक्ति अपने वाहन को नर्मदा के पानी (Water of Narmada) से धो रहा था। इस दौरान धोने का पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी होने लगी। नागरिकों ने तुरंत इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद रूपाली पेंडरकर से की।


    पार्षद रूपाली पेंडरकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को सूचित किया। इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति का 1000 रुपये का चालान काट दिया। यह घटना शहर के नागरिकों के जागरूकता और सतर्कता का उदाहरण है, जिसने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने से रोका। नगर निगम ने भी इस कार्रवाई के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

    Share:

    Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पहले दिन भारत का मेडल जीतने का सपना टूटा, शूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन

    Sat Jul 27 , 2024
    पेरिस. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में प्रतिस्पर्धाएं शुरू हो चुकी हैं. पहले दिन (27 जुलाई) भारतीय शूटर्स (Indian Shooters) से मेडल (Medal) की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत (India) की दोनों जोड़ियां फाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकीं. इलावेनिल वलारिवन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved