img-fluid

1 गेंद पर 17 रन देकर कराई खुद की धुलाई,फिर भी करोड़ों में बिका ये गेंदबाज

February 19, 2021

नई दिल्ली। क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में किसी गेंदबाज (Bowler) के नाम महज 1 गेंद पर 17 रन लुटाने का रिकॉर्ड (Record) भी दर्ज है तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल तो जरूर होगा। लेकिन इसी गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नीलामी में 8 करोड़ (Karod) रुपये की कीमत पर खरीदा गया है तो चौंकना स्‍वाभाविक ही है। खिलाड़ी हैं ऑस्‍ट्रेलिया के राइली मेरेडिथ (Riley Meredith) और नीलामी में इन्‍हें अपनी टीम के साथ जोड़ने वाली फ्रेंचाइजी है पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) तस्‍मानिया के मेरेडिथ बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से अक्‍सर सुर्खियों बटोरते रहे हैं। लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है।


बिग बैश लीग में ही राइली मेरेडिथ ने 1 गेंद पर 17 रन लुटाने का घटिया रिकॉर्ड कायम किया था। ये मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया था। 184 रन बनाने के बाद हरिकेंस ने पहला ओवर राइली को दिया, जिन्‍होंने इस ओवर में 23 रन लुटाए। कमाल की बात ये रही कि उन्‍होंने 17 रन सिर्फ एक गेंद पर दे दिए। राइली की पहली गेंद नो बॉल थी। दूसरी गेंद पर वाइड के पांच रन मिले तो तीसरी फुलटॉस नो बॉल पर बल्‍लेबाज ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद फिर नो बॉल डाली जिस पर एक और चौका लगा। अगली गेंद पर बल्‍लेबाज ने सिंगल लिया। इस तरह उनकी एक गेंद पर 17 रन बने।


24 साल के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ का बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपये था। उन्होंने 34 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 43 विकेट चटकाए हैं। शेन वॉर्न समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया का अगला स्टार कह चुके हैं। अब देखना होगा कि पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। मेरेडिथ ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन में खेलते हुए अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। 2018-19 में उन्होंने शेफील्ड शील्ड (ऑस्ट्रेलिया का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट) के आठ मैच में 27 विकेट लिए थे। वहीं होबार्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में 16 विकेट चटकाए थे। बिग बैश 2019-20 में छह मैचों में 10 विकेट निकाले।

Share:

तालाबों में सीवेज के पानी को मिलने से रोकें

Fri Feb 19 , 2021
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश भोपाल। राजधानी के तालाबों में सीवेज के पानी को मिलने से रोकने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक कवींद्र कियावत ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक लेकर तालाब एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों की समीक्षा की। उन्होंने सीवेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved