• img-fluid

    क्या सच में लीक हुआ है MPPSC का पेपर? लोक सेवा आयोग ने दिया स्पष्टीकरण

  • June 22, 2024

    भोपाल: NEET और NET परीक्षा में गड़बड़ी (Irregularities in NEET and NET exams) के बाद सोशल मीडिया पर MPPSC प्री-एग्जाम (MPPSC Pre-Exam) का पेपर वायरल होने चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पेपर लीक हो रहा है, जो 23 जून को होना वाले MPPSC राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (State Forest Service Prelims Exam 2024) का बताया जा रहा है. इसे 2500 रुपए में बेचा भी जा रहा है. पेपर लीक होने के मामले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्पष्टीकरण दिया. प्रेस नोट जारी करते हुए आयोग ने निराधार बताया है. साथ ही चेतावनी भी दी है.

    23 जून को होने वाली MPPSC राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के 24 घंटे पहले सोशल मीडिया पर MPPSC पेपर लीक होने का दावा किया जाने लगा. यहां तक पेपर को करीब 2500 रुपए में बेचने और खरीदने की बात भी सामने आई. दावा किया जा रहा है कि ये 100 प्रतिशत सटीक MPPSC का पेपर है, जिसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.


    पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद इस मामले पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्पष्टीकरण दिया है. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं. परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को संज्ञान में न लें, न ही उन्हें प्रसारित करें. इसके साथ ही आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा अन्य प्रचार माध्यमों पर निराधार भ्रामक जानकारी, अफवाह प्रसारित या फॉरवर्ड करते हुए कोई भी व्यक्ति या संस्था पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है कि 23 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित नहीं होगी. इस संबंध में MPPSC ने कहा- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 दिनांक 23.06.2024 को प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक, दो सत्रों में, प्रदेश के 55 संभाग/जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है.

    बता दें कि 23 जून 2024, रविवार को MPPSC राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का पेपर है. ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2.15 बजे से 5.15 बजे तक होगा. कुल 110 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में करीब 1.75 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. ये परीक्षा कुल 110 पदों के लिए होने वाली है. इसमें 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 DSP, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के शामिल हैं.

    Share:

    MP में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, चले फावड़ा और कुल्हाड़ी, 6 लोगों पर मामला दर्ज

    Sat Jun 22 , 2024
    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh of Madhya Pradesh) जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम हिनौती आजम (hinauti azam) में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। फावड़ा, कुल्हाड़ी, लाठी डंडे और तलवार, जिसे जो मिला हमला करता गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved