img-fluid

क्‍या पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा घिरीं स्वाति मालीवाल? पूर्व पति बोले- कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट

March 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने रविवार को हैरान करने वाले दावे किये। नवीन जयहिंद ने कहा कि स्वाति ने उनसे कभी नहीं कहा कि उनके पिता ने उनका ‘यौन उत्पीड़न’ किया था। पूर्व आप नेता ने शनिवार को स्वाति मालीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन जयहिंद ने कहा कि मालीवाल ने उन्हें बताया था कि उनके पिता उनकी बहन और उनके प्रति शारीरिक रूप से हिंसक थे, लेकिन उन्होंने कभी यौन शोषण किए जाने का जिक्र नहीं किया। मैं मालीवाल को सलाह दूंगा कि वह चीजों को स्पष्ट करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट कराएं क्योंकि वह बहुत ऊंचे ओहदे पर बैठी हैं।

नवीन जयहिंद ने कहा- स्वाति ने उनसे यह बात जरूर बताई थी कि उनके पिता एक सर्विसमैन थे। स्वाति के पिता उनके और उनकी बहन से मारपीट करते थे। स्वाति अपने पिता के डर से बेड के नीचे छिप जाती थी। हालांकि स्वाति ने यह बात कभी नहीं बताया कि उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे। चूंकि सच्चाई केवल स्वाति ही जानती हैं इसलिए मेरी सलाह है कि स्वाति को खुद ही अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट कराना लेना चाहिए। मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि वह एक प्रतिष्ठित पद पर बैठी हैं।


नवीन जयहिंद ने कहा कि यह एक बाप बेटी के पवित्र रिश्ते की बात है। चूंकि अब उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए वह तो कोर्ट में आएंगे नहीं। उन पर एफआईआर भी नहीं की जा सकती है। ऐसे में स्वाति को खुद पहल करते हुए अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए। चूंकि मालीवाल को मानसिक आघात पहुंचा होगा इसलिए उन्हें अपना मानसिक इलाज भी कराना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था। मालीवाल ने यह भी कहा था कि इसी आघात ने उनको महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने को प्रेरित किया था। चौथी कक्षा तक उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। उनके पिता उन्हें मारते थे। इससे बचने के लिए वह पलंग (बेड) के नीचे छिप जाती थीं। पलंग के नीचे छिपकर वह सोचती थीं, वो ऐसे पुरुषों को कैसे सबक सिखाएंगी जो महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

 

Share:

केन्‍द्र के खिलाफ AAP का डोर-टू-डोर अभियान आज से, दिल्ली के सभी 250 वार्ड में चलेगा कैंपेन

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (AAP) आज से दिल्ली (Delhi) में अपने डोर-टू-डोर अभियान (door-to-door campaign) की शुरुआत कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अभियान चलाकर अपने दो वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए उसका सच जनता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved