img-fluid

पान की दुकान पर खड़े थे… बात हुई और मिल गया फिल्म में काम

July 12, 2020

– आज ही के दिन ख्यात अभिनेता प्राण दुनिया से रुखसत हो गए थे
– बचपन से था बड़ा फोटो ग्राफर बनने का सपना, बन गए अभिनेता
इंदौर। प्राण बचपन से ही एक बड़ा फोटोग्राफर बनना चाहते थे लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ अलग ही सोच रखा था, पान की दुकान पर खड़े थे फिल्म निर्माता लेखक मोहम्मद वली ने उन्हें देखा तो भा गए वहीं खड़े-खड़े प्राण को फिल्म यमला जट के लिए साइन कर लिया।
अपनी दमदार आवाज और अदायगी से फिल्मों में जान फूंक देने वाले अभिनेता प्राण की एक्टिंग का हर कोई दीवाना था। प्राण की कॉमेडी ऐसी थी कि हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता। खलनायकी ऐसी कि कोई पिता अपने बेटे का नाम प्राण नहीं रखता था। हिंदी हैसिनेमा को न जाने कितनी ही शानदार फिल्में देने वाले अभिनेता प्राण की आज पुण्यतिथि है। 12 जुलाई 2013 को मुंबई में उनका निधन हुआ था। बॉलीवुड में एक्टर का दौर होता है। लेकिन प्राण साहब इससे बिल्कुल अलग थे। उन्होंने 40 के दशक से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था तो 1990 के दौर तक वह छाए रहे। न जाने कितने ही रोल को अमर कर देने वाले प्राण का सपना कुछ और बनने का था। वह एक्टर सिर्फ किस्मत से बने और उसके बाद उनकी मेहनत ने उन्हें नया मुकाम दिया। प्राण पढ़ाई में काफी होशियार थे। बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि प्राण अभिनेता नहीं, बल्कि एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने एक इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन किया था। उनके अंदर फोटोग्राफी का काफी जुनून था और यह बात उनके घरवाले भी जानते थे। लेकिन समय के फेर ने उन्हें अभिनेता बना दिया ।

सुपरस्टार से भी ज्यादा  फीस प्राण को मिली
फिल्म इंडस्ट्री में प्राण का स्टारडम इस कदर था कि वह सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस लेते थे। पहले उन्हें हीरो का रोल मिला करता था, लेकिन एक बार विलेन के रोल में अपनी अमिट छाप छोडऩे के बाद वह इंडस्ट्री के सबसे सफल खलनायक बने। कहा जाता है कि फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन को 2.5 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले थे तो प्राण को 5 लाख रुपये मिले थे।

अमिताभ को सुपर स्टार बनाने में प्राण का हाथ
प्राण ने अमिताभ को बनाया था सुपरस्टार फिल्म जंजीर से एंग्री यंग मैन के तौर पर पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन इससे पहले बुरे दौर से गुजर रहे थे। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को फिल्म जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन का नाम प्राण ने ही सुझाया था। जिसने अमिताभ के करियर को नई दिशा दी और वह एक के बाद एक फिल्मों के लिए चुने जाने लगे। और अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बने।

350 से अधिक फिल्मों में किया था काम
प्राण ने अपने फिल्मी करियर में करीब 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। खानदान, मधुमति, जंजीर, अमर अकबर एंथनी, कालिया, दुनिया, डान, उपकार, बाबी जिस देश में गंगा बहती है, गुमनाम, राम और श्याम, शराबी, जानी मेरा नाम, पत्थर के सनम, नसीब, कसौटी, सनम बेवफा, धरम वीर, कर्ज, पुरब और पश्चिम, मधुमती, शहीद, आंसू बन गये फूल, विक्टोरिया नम्बर 203, बेईमान आदि सुपर हिट फिल्में रहीं।

कई सम्मान-अवार्ड से नवाजे गए थे प्राण
प्राण ने अपने कैरियर के दौरान विभिन्न पुरस्कार और सम्मान अपने नाम किये। उन्होंने 1967,1969 और 1972 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार और 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड जीता। उन्हें सन् 2000 में स्टारडस्ट द्वारा श्मिलेनियम के खलनायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। 2001 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया उन्हें दादा साहब फाल्के सम्मान से भी नवाजा गया।

Share:

विक्की जेल से छूटा, जीतू की आज पेशी

Sun Jul 12 , 2020
इंदौर। जीतू सोनी का आज फिर पुलिस रिमांड मांगने की तैयारी में है, वहीं उसका पुत्र विक्की गत जेल से छूट गया। सूत्रों के अनुसार जीतू सोनी का तुकोगंज थाने के ब्लैकमेलिंग के केस में चल रहा पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस उसे अन्य केस में पूछताछ के लिए उसका रिमांड मांगने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved