भोपाल । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) अमेजन (Amazon) जैसे बड़े शॉपिंग स्थल पर सल्फास (sulfas) जैसा जहरीला पदार्थ बिक रहा था, जो अब मध्य प्रदेश में विवाद का कारण बना हुआ है । दरअसल, 25 जुलाई को एक युवक ने अमेजन (amazon shopping platform) से अपने लिए सल्फास मंगवाया था । इसके बाद उसने उस जहर को खाया और उसकी मौत हो गई । इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कैसे यह जहरीला पदार्थ शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बेचा जा सकता है।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में रंजीत वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र ने अमेजन से जहरीला पदार्थ मंगवा खा लिया था, ऐसे में जब बेटे ने अपनी जान से हाथ धो दिया, तो पीड़ित पिता ने सबसे पहले पुलिस को शिकायत की और उसके बाद राज्य सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अमेजन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। अब नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर ही अमेजन के दो अधिकारियों को तलब किया गया है ।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि अमेजन को इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करना होगा । सवाल पूछे जाएंगे कि आखिर अमेजन की पॉलिसी क्या है, आखिर किस आधार पर ये जहरीला पदार्थ अमेजन पर बेचा जा रहा था, अब इन सभी सवालों के जवाब अमेजन अधिकारियों द्वारा दिए जाने हैं ।
बतादें कि मध्य प्रदेश में अमेजन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं । हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड में केस दर्ज किया गया था । भिंड पुलिस ने कुछ दिन पहले ही Amazon के जरिए गांजा (Marijuana) बेचे जाने की बात कही थी । इस मामले में पुलिस ने Amazon के डायरेक्टर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले ही केस दर्ज कर रखा है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved