पंजाब: पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. कश्मीर (Kashmir) से लेकर पंजाब (Punjab) तक पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि हर बार भारतीय सैन्य बल(Indian Army) पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं. आज सुबह पंजाब में पाकिस्तान की ऐसी ही नापाक हरकत सामने आई जिसे BSF ने बेअसर कर दिया.
BSF के जवानों ने आज सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (India-Pakistan Border) गुरदासपुर (Gurdaspur Border) क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बताया गया कि आज सुबह लगभग 8: 30 बजे गुरदासपुर सेक्टर के बीओपी चन्ना में BSF के जवानों ने सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की तरफ से बीएस फेंस की ओर आ रहा था. जिसके बाद BSF के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए घुसपैठिए को मार गिराया.
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का पता चला. जिसके बाद BSF के जवान सतर्क हो गए. बताया गया कि घुसपैठिया हथियारबंद था. जिसे जवानों ने मार गिराया. घुसपैठिए को ढेर करने के बाद इलाके का सर्च अभियान जारी है. BSF, इलाके में सघन जांच कर रही है. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि घुसपैठिया अकेला था या उसके कोई और साथी भी कहीं छुपे हैं.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि हथियारबंद घुसपैठिया किसी बड़े आतंकवादी गतिविधि के मकसद से घुसपैठ कर रहा था, जिसे भारतीय जवानों ने नाकामयाब कर दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार आतंकी गतिविधि को बढ़ावा दे रहा है. हाल ही कश्मीर में भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों में वृद्धि हुई है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वह कश्मीर से लेकर पंजाब तक बॉर्डर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश करता रहता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved