img-fluid

जा रहे थे दुबई, घर में कैद होना पड़ा, चार यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, 25 की रिपोर्ट आना बाकी

February 02, 2022

इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आज सुबह इंदौर से दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (Flight) से जाने के लिए पहुंचे यात्रियों (Passengers) में से 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इनमें इंदौर सहित दूसरे शहरों के लोग भी शामिल हैं। यात्रियों में से कुछ के पॉजिटिव पाए जाने पर एयरपोर्ट (Airport) पर गहमागहमी का माहौल बन गया। पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को सौंपा गया, जिन्हें टीम कोविड केयर सेंटर लेकर गई है।


एयर इंडिया (Air India) द्वारा सप्ताह में एक दिन बुधवार को इंदौर से दुबई (Dubai) के बीच उड़ान का संचालन किया जाता है। यूएई सरकार ( UAE Government) के निर्देशानुसार यात्रियों को अपने साथ कोरोना की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट और फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले की रैपिड पीसीआर टेस्ट (Rapid PCR Test) की रिपोर्ट ले जाना जरूरी होता है। इसके लिए एयरपोर्ट पर ही रैपिड पीसीआर जांच की जाती है। आज दुबई जाने वाली फ्लाइट में कुल 127 यात्रियों ने इंदौर से बुकिंग की थी। इनमें से 116 बड़े और 11 बच्चे शामिल थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी यात्रियों की यहां लगाए गए इंस्टा लैब (Insta Lab) के काउंटर पर जांच की गई। लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि इनमें से 4 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 3 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। ये यात्री इंदौर और शाजापुर (Shajapur) के हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इन यात्रियों आइसोलेशन (Isolation) एरिया से कोविड केयर सेंटर ले जाया गया।


पिछले सप्ताह मिले थे 15 पॉजिटिव
इससे पहले पिछले सप्ताह दुबई (Dubai)  जाने वाली फ्लाइट में 110 यात्रियों ने इंदौर से बुकिंग करवाई थी, जांच के दौरान इनमें से 15 यात्री पॉजिटिव पाए गए थे। ये अब तक की सर्वाधिक संख्या थी। दुबई (Dubai)  जाने से रोके जाने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया था।

Share:

INDORE : पन्नी बीनने वाली पत्नी ने की थी युवक की हत्या, गिरफ्तार

Wed Feb 2 , 2022
इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पन्नी बीनने वाली उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। उसने हत्या करना कबूल लिया है। वारदात के दौरान वह भी घायल हो गई थी। एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला (Aerodrome TI Sanjay Shukla) ने बताया कि बीते दिनों केदार नगर एलडेरो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved