मुंबई। साल 2024 में आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज (Maharaj) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। अब जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी डिस्लेक्सिया के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को डिस्लेक्सिया के बारे में तब पता चला जब उन्होंने तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि उनके पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता ने इस दौरान उन्हें काफी सपोर्ट किया।
कब डॉक्टर के पास गए जुनैद खान?
इसके बाद जुनैद से पूछा गया कि क्या उनकी हालत को देखकर ही आमिर खान को तारे जमीन पर बनाने की प्रेरणा मिली? इसपर जुनैद ने कहा कि इसका ठीक उल्टा था। उन्होंने कहा कि तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट सुनने के बाद उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले गए और फिर पता चला कि मुझे डिस्लेक्सिया है।
जुनैद ने बताया कि जब वो छह या सात साल के थे तब उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले गए थे और ये पता चला था कि उन्हें डिस्लेक्सिया है। उन्हें जल्द ही इसका इलाज और इससे डील करने के लिए सपोर्ट मिल गया था इस वजह से उनके बचपन पर डिस्लेक्सिया का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। बता दें, जुनैद खान की फिल्म लवयापा इस साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved