img-fluid

Warren Buffet: निवेशकों के लिए अच्‍छी खबर, अरबपति वॉरेन बफे को भारत से उम्‍मीद; क्या प्लान

May 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अरबपति(billionaire) निवेशक वॉरेन बफे(investor warren buffett) ने कहा कि भारतीय बाजार(Indian market) में ‘अनखोजे’ अवसर हैं, जिन्हें उनके समूह की होल्डिंग कंपनी बर्कशायर हैथवे (Company Berkshire Hathaway)भविष्य में तलाशना (looking into the future)चाहेगी। बफे की यह टिप्पणी शुक्रवार को बर्कशायर की वार्षिक बैठक के दौरान आई। भारतीय इक्विटी में निवेश करने वाले अमेरिका स्थित हेज फंड दूरदर्शी एडवाइजर्स के राजीव अग्रवाल ने उनसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में बर्कशायर की संभावनाओं के बारे में पूछा था।


बफे से कहा, ‘यह एक बहुत अच्छा सवाल है। मुझे यकीन है कि भारत जैसे देशों में बहुत सारे अवसर हैं।’ बर्कशायर हैथवे के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ ने कहा, ‘हालांकि, सवाल यह है कि क्या हमारे पास भारत में उन व्यवसायों के बारे में कोई बढ़त या अंतर्दृष्टि है या कोई संपर्क है, जो बर्कशायर की भागीदारी के जरिए लेनदेन को संभव बना सके।’

उन्होंने कहा कि बर्कशायर में अधिक ऊर्जावान प्रबंधन इसे आगे बढ़ा सकता है। बफे (93) ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अधिक प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा कि जापान में उनका अनुभव काफी दिलचस्प रहा है। भारत के बारे में उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि कोई ऐसा अवसर हो, जिसकी खोज न की गई हो या जिस पर ध्यान न दिया गया हो… लेकिन ऐसा भविष्य में हो सकता है।’

बफे ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे द्वारा लिए गए कुछ प्रमुख निवेश निर्णयों से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए। एप्पल में हिस्सेदारी कम करने से जुड़ा एक सवाल भी था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका शेयर के दीर्घकालिक नजरिए से कोई संबंध नहीं है और हाल ही में मंदी के बावजूद संभव है कि एप्पल उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग्स में से एक रहेगा। उन्होंने शेयरधारकों को यह भी बताया कि वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल और अजीत जैन ने उनके जाने के बाद बर्कशायर का नेतृत्व करने के लिए खुद को साबित किया है।

Share:

BJP को वोट दिया तो पाकिस्तान में उत्सव मनेगा, ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे

Mon May 6 , 2024
ठाणे. शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को ठाणे की एक सभा में बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री (PM) मोदी  (Modi)पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी के विज्ञापन पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को वोट दिया तो पाकिस्तान (Pakistan) में जल्लोष (उत्सव) (celebrations) मनेगा. उन्होंने कहा कि आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved