भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में जल्द ही उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भाजपा की ही फायर ब्रांड नेता उमा भारती के तेवर इन दिनों ठीक नहीं दिख रहे हैं। भोपाल के एक मंदिर में चार दिनों तक रुकने के बाद उमा भारती मंगलवार को ओरछा के लिए रवाना हो गई हैं। जाने से पहले उमा भारती ने कहा है कि यदि शराब नीति हमारे मुताबिक नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा।
भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पिछले तीन दिनों से उमा ठहरी हुई थी। इस मंदिर के ठीक सामने रोड के दूसरी तरफ एक शराब दुकान है। उमा इस दुकान का विरोध कर रही थीं। उमा के तेवर देख दुकान को पर्दे से ढंक दिया था। मंगलवार को दुकान भी बंद रही। इसके साथ ही उमा लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। उमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शिवराज सरकार को चेतावनी तक दे डाली। उमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या नगर स्थित इस मंदिर के सामने जो दुकान है, वो पुलिस विभाग की जमीन है। यानी जिस जमीन पर थाना बनना था, शराब बंद करवाकर कानून व्यवस्था बनाने का काम होना था, वहीं शराब बिक रही है। यह मेरे लिए और बीजेपी के लिए शर्मनाक है।उमा ने कहा कि देश में गुजरात और बिहार दो राज्य हैं जहां शराबबंद है। लेकिन, मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई। यह धरना नहीं था।
अब जो होगा वो नजीर बनेगा
उमा ने कहा कि पुलिस वालों को डर लग रहा था कि कहीं दीदी रात में दुकान में आग न लगा दें। मैं किसी एक दुकान के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यदि शराब नीति में हमारे अनुकूल नहीं आई तो फिर जो होगा, उसे कोई रोक नहीं सकेगा। फिर वो हजारों दुकानों पर होगा, वो एक नमूना होगा। यदि जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो उसके परिणाम क्या होते हैं। उमा ने कहा कि मुझे पता चला है कि सरकार ने शराब नीति पर फैसला एक-दो दिन के लिए टाल दिया है। आज मैं बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा जा रही हूं। शराब नीति पर सरकार का फैसला ओरछा में रहकर सुनेंगे। वहां नियम विरुद्ध शराब दुकानों में 11 गायों को बांधकर मधुशाला में गौशाला की शुरुआत करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved