इंदौर। राजकुमार पुल के नीचे स्थित 64 योगिनी मरीमाता मंदिर के भक्तों ने मंदिर के सामने खुली शराब दुकान के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छेड़छाड़ की घटनाओं और शराबियों की हरकतों से हो रहा है एक्सीडेंट का हवाला देते हुए प्रशासन को रहवासियों ने चेतावनी दी है कि आप शराब दुकान बंद कर दो नहीं तो हम मंदिर बंद कर देंगे। जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद रहवासी प्रतिदिन धरने पर बैठ रहे हैं।
जय माता दी चौसठ योगिनी मरी माता मंदिर राजकुमार ब्रिज के समीप खुली नई शराब की दुकान के विरोध में रहवासी सड़कों पर उतर आए हैं। रोज शाम 2 घंटे चल रहे प्रदर्शन के साथ-साथ जनसुनवाई में आवेदन देने भी कल मंगलवार को पहुंचे थे। रहवासियों ने बताया कि आए दिन शराबियों के कारण क्षेत्र में वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही है।
वहीं क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को भी छेड़छाड़ का सामना करना पड़ रहा है। दुकान को बंद कराने के लिए पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 47 में खोली गई दुकान को लेकर अपर कलेक्टर गौरव पैनल के समक्ष पहुंचे थे, जहां आबकारी विभाग को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। चौसठ योगिनी मरीमाता मंदिर संघर्ष समिति ने बैनर और पोस्टर लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे शराब दुकान बंद कारण नहीं तो रहवासी मंदिर बंद कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved