img-fluid

प्रशासन को चेतावनी शराब दुकान बंद करो, नहीं तो हम मंदिर बंद कर देंगे

  • April 18, 2025

    • जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद रोज दे रहे धरना,रहवासी सड़कों पर उतरे

    इंदौर। राजकुमार पुल के नीचे स्थित 64 योगिनी मरीमाता मंदिर के भक्तों ने मंदिर के सामने खुली शराब दुकान के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छेड़छाड़ की घटनाओं और शराबियों की हरकतों से हो रहा है एक्सीडेंट का हवाला देते हुए प्रशासन को रहवासियों ने चेतावनी दी है कि आप शराब दुकान बंद कर दो नहीं तो हम मंदिर बंद कर देंगे। जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद रहवासी प्रतिदिन धरने पर बैठ रहे हैं।

    जय माता दी चौसठ योगिनी मरी माता मंदिर राजकुमार ब्रिज के समीप खुली नई शराब की दुकान के विरोध में रहवासी सड़कों पर उतर आए हैं। रोज शाम 2 घंटे चल रहे प्रदर्शन के साथ-साथ जनसुनवाई में आवेदन देने भी कल मंगलवार को पहुंचे थे। रहवासियों ने बताया कि आए दिन शराबियों के कारण क्षेत्र में वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही है।


    वहीं क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को भी छेड़छाड़ का सामना करना पड़ रहा है। दुकान को बंद कराने के लिए पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 47 में खोली गई दुकान को लेकर अपर कलेक्टर गौरव पैनल के समक्ष पहुंचे थे, जहां आबकारी विभाग को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। चौसठ योगिनी मरीमाता मंदिर संघर्ष समिति ने बैनर और पोस्टर लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे शराब दुकान बंद कारण नहीं तो रहवासी मंदिर बंद कर देंगे।

    Share:

    नशेड़ी कार चालक ने दो को टक्कर मारी

    Fri Apr 18 , 2025
    इंदौर। नशेड़ी कार चालक ने दो कारों को टक्कर मार दी। एक कार में गर्भवती महिला सवार थी, हालांकि उसे ज्यादा चोटें नहीं आई है। पलासिया पुलिस ने बताया कि रात्री करीब 2 बजे बंगाली चौराहे के समीप शुभम नामक युवक कार को दौड़ाते हुए लाया और उसने दो अन्य कारों को टक्कर मार दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved