img-fluid

सीएम हेल्पलाइन और निगम की पेंडिंग शिकायतों का निपटारा करने की चेतावनी, चार सहायक राजस्व अधिकारियों को नोटिस

October 01, 2024

हल्ला गाडिय़ों के ड्राइवरों की कमी के चलते नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

इंदौर। कल निगम कमिश्नर शिवम वर्मा (Corporation Commissioner Shivam Verma) ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) और 311 ऐप पेंडिंग (311 app pending) शिकायतों के मामले में अफसरों को शिकायतों का निराकरण करने की चेतावनी दी, वहीं दूसरी ओर राजस्व वसूली (Revenue Collection) में लापरवाही पर चार सहायक राजस्व अधिकारियों (assistant revenue officers) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। हल्ला गाडिय़ों के ड्राइवरों की कमी के चलते नए ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।



कल निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कई विभागों के अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली, जनकार्य शाखा, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई से संबंधित शिकायतों के अलावा निगम के 311 ऐप पर मिलने वाली शिकायतों के प्रभारी अधिकारी भी इसमें शामिल हुए थे। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से लेकर कई अन्य शिकायतें लगातार पेंडिंग होती जा रही हैं और इनमें सर्वाधिक शिकायतें विद्युत व्यवस्था, जलप्रदाय और कुछ अन्य मामलों की हैं। विद्युत मामलों की शिकायतों को लेकर उन्होंने अफसरों को कहा कि 7 दिनों में शिकायतों का निराकरण करें, साथ ही अन्य शिकायतों के मामले में भी अधिकारी कार्रवाई करते हुए इनका निराकरण कराएं। ज्ञातव्य है कि सीएण हेल्पलाइन से लेकर कई अन्य शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी और इसी को लेकर बैठक में कुछ अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई। राजस्व वसूली के मामलों की समीक्षा करते हुए की झोनों के अंतर्गत वसूली कार्य ठप होने पर झोन क्रमांक 2 के सोहन बुनकर और झोन 9 के प्रतीक बिहोडिय़ा, झोन 16 के राजेश परमार और झोन 18 के अनुराग दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त झोन वसूली कार्य में फिसड््डी हैं और पूर्व में भी यहां के अफसरों को चेतावनी दी गई थी। बैठक के दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को लेकर कई अधिकारियों ने ड्राइवरों की कमी का मुद्दा उठाया तो कमिश्नर ने हल्ला गाडिय़ों के लिए नए ड्राइवरों की भर्ती के प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि बड़ी संख्या में निगम द्वारा खरीदी जा रही हल्ला गाडिय़ों के लिए ड्राइवरों की उपलब्धता बनी रहे।

Share:

जेल से फिर बाहर आएगा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम, जानें किसी कैदी को कब मिलती है पैरोल?

Tue Oct 1 , 2024
चंडीगढ़. हरियाणा चुनाव (haryana elections) नजदीक हैं, इससे पहले गुरमीत (Gurmeet) बार-बार फैरोल (Farole) और पैरोल (Parole) पर बाहर आने को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. अब गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim )को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. वो 20 दिनों के लिए फिर सशर्त जमानत पर जेल से बाहर आएगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved