इन्दौर। कल नगर निगम अफसरों की टीम ने यशवंत निवास रोड स्थित इंदिरा स्पोट्र्स बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। उक्त बिल्डिंग के आसपास के हिस्सों से कई दिनों से ड्रेनेज का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा था, जिसकी छानबीन के लिए जब टीम गई तो पूरी बिल्डिंग में ही कई अनियमितताएं मिलीं और फायर इंतजाम नहीं होने के चलते जिम्मेदारों को बिल्डिंग सील करने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 47 के अंतर्गत 19/1, यशवंत निवास रोड पर स्थित इंदिरा स्पोट्र्स बिल्डिंग में गंदगी और वहां से ड्रेनेज का पानी सडक़ों पर बहने की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसको लेकर निगम की टीमों ने वहां जाकर मौके पर छानबीन की तो कई अनियमितताएं मिलीं। उपयंत्री राम गुप्ता और उनकी टीम ने बिल्डिंग परिसर मेें छानबीन के दौरान पता लगाया कि वहां पानी के तीन बल्क कनेक्शन हैं और उनकी बकाया राशि वर्ष 2017-18 से जमा नहीं की गई है, जो कि 17 हजार से अधिक है।
बिल्डिंग की ड्रेनेज लाइन चोक होने के कारण ड्रेनेज का गंदा पानी सडक़ों पर फैलता है, जिसको लेकर निगम के पास लगातार शिकायतें आती हैं। ड्रेनेज के गंदे पानी के कारण पूरे बिल्डिंग परिसर में गंदगी फैलने की शिकायतें मिली थीं और जब छानबीन चल रही थी तो वहां आवासीय और व्यावसायिक बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं पाए गए न ही किसी प्रकार का कोई फायर सुरक्षा उपकरण वहां लगाया गया था। अगर भविष्य में वहां कोई अग्निकांड हो तो बचाव कार्य में मुश्किलें आएंगी। इसी के चलते पूरी रिपोर्ट टीम द्वारा अधिकारियों को सौंपी गई है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में प्रारम्भिक तौर पर निगम द्वारा चालानी कार्रवाई तो की ही जा रही है, बकाया राशि और अन्य इंतजाम नहीं किए जाने को लेकर बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved