• img-fluid

    केंद्र सरकार को चेतावनी – सरकारी दफ्तरों को बना देंगे गल्ला मंडी : राकेश टिकैत

  • October 31, 2021


    नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार को चेतावनी (Warning to central government) देते हुए कहा कि, अगर किसानों (If farmers) को बॉर्डरों से जबरन हटाने (Forcibly removed from the border) की कोशिश हुई तो वे देशभर में सरकारी दफ्तरों (Government offices) को गल्ला मंडी (Galla Mandi) बना देंगे।


    दरअसल हाल ही में दिल्ली पुलिस ने टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाये गए बैरिकेड्स हटा दिए है ताकि लोगों को लंबा रास्ता तय न करना पड़े और आवागमन सुचारू रूप से चल सके। हालांकि, किसानों में इस बात की आशंका है कि किसानों को हटाने की यह एक बड़ी साजिश है।
    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, टिकरी बॉर्डर पर जितना रास्ता अब खोला गया है उतना रास्ता हमारे बॉर्डर पर पहले से ही खुला है, वहीं गल्ला मंडी बंद ही रही है, तो अब सरकारी दफ्तरों में ही किसानों को दाम ठीक मिलेंगे।

    राकेश टिकैत ने कहा, जब किसान को फसलों के दाम ठीक नहीं मिलेंगे तो फसल बेचने के लिए सरकारी दफ्तर ही बढ़िया स्थान है। सरकार हमसे बातचीत कर इन कानूनों को वापस ले।
    इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बयान जारी हुआ कि, अगर सरकार पूरी तरह से मार्ग खोलना चाहती है, तो उसे किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए भी रास्ता खोलना होगा। किसान आंदोलन उसी स्थान पर जारी रहेगा या दिल्ली में कहां चलेगा ? यह एक सामूहिक निर्णय है जो उचित समय पर लिया जाएगा।
    हालांकि इससे पहले सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी वातार्एं बेनतीजा रही हैं। बीते 11 महीनों से कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है और किसान केंद्र से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

    Share:

    T20 World Cup : भारत और न्यूजीलैंड में ‘क्वार्टर फाइनल’ जैसा मुकाबला, विराट के धुरंधरों के लिए 'करो या मरो' का सवाल

    Sun Oct 31 , 2021
    दुबई: टी20 वर्ल्ड कप में आज शाम 7:30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ का होगा. ये मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह होगा. जो भी टीम ये मैच हारेगी, उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved