img-fluid

इंदौर में आज और कल भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

May 14, 2024

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, कल तेज हवाओं के साथ ही हुई 8 मिलीमीटर बारिश
बूंदों संग गिरा दिन और रात का पारा, रात से मौसम में आई ठंडक, सुबह से आसमान पर बादलों का कब्जा

इंदौर। शहर (city) में कल एक बार फिर मौसम विभाग (weather department) की भविष्यवाणी (Prediction) सही साबित हुई। दोपहर बाद ही शहर में तेज हवाएं (winds) चलने लगीं और बारिश (rain) शुरू हो गई, जो रात तक रुक-रुक कर जारी रही। इस दौरान कुल 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज और कल भी शहर में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।


कल हुई बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में भी कमी आई, जिससे रात से ही ठंडक का माहौल भी बना हुआ है, वहीं सुबह से बादल भी छाए हैं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 3 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में ही रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी गई। इस दौरान हवाओं का रुख पश्चिमी रहा और हवाओं की अधिकतम रफ्तार 21 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के आसपास सक्रिय चार सिस्टम्स के कारण आज और कल भी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी।

कल से फिर बढ़ेगी गर्मी, 26 मई तक राहत नहीं
कुछ अन्य मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बिगड़े मौसम का असर आज से ही कम होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। कल से तापमान फिर 40 डिग्री तक पहुंचेगा और परसों से अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी देखने को मिलेगी, जिससे तापमान 41 से 42 डिग्री बीच पहुंचेगा। यह स्थिति 26 मई तक ऐसी ही बनी रहेगी। 27 मई से एक बार फिर तापमान में कमी आएगी। यानी कल से 26 मई तक शहर को तेज गर्मी से जूझना होगा।

Share:

मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Tue May 14 , 2024
वाराणसी. पीएम मोदी (pm modi) ने लोकसभा चुनाव (lok Sabha elections) के लिए वाराणसी (varanasi) से नामांकन (nominated) किया. प्रधानमंत्री तीसरी बार (third time) काशी से मैदान में उतरे हैं. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में भव्य रोड शो भी कर चुके हैं. इस सीट पर 1 जून को मतदान किया जाएगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved