भोपाल: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात का सिलसिला जारी है. मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और भिंड जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों से घर पर रहने और यात्रा ना करने की अपील की है. तेज बारिश के कारण नदी-नाले ऊफान पर आ सकते हैं, इसके लिए लोगों से बरसाती नदी और नालों से दूर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अशोकनगर, गुना, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिलों के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मंदसौर, नीमच और पन्ना जिले में भारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में लुढ़का पारा
बता दें कि राजधानी भोपाल में बारिश पड़ने से मौसम में ठंडक महसूस की गई है. यहां दिन और रात के तापमान में केवल डेढ़ से 5 डिग्री का अंतर ही रह गया. जिसके चलते लोगों को ठंडक का एहसास हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved