नई दिल्ली(New Delhi ) । मोबाइल ऐप से फ्रॉड(Fraud through mobile app) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, अगर आपके ऐंड्रॉयड फोन(android phone) में लोन ऐप हैं, तो आपको और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत(need to be cautious) है। सरकार के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट CyberDost ने एक लोन ऐप को लेकर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इस लोन ऐप का नाम CashExpand-U Finance है। CyberDost ने एक X पोस्ट करके इस ऐप से यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। साइबर दोस्त ने कहा कि ऐप का खतरनाक विदेशी कंपनियों से कनेक्शन है।
1 लाख से ज्यादा डाउनलोड और 4.4 स्टार की रेटिंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हटाए जाने से पहले तक इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। ऐप को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली थी और इस पर 7 हजार से ज्यादा रिव्यू भी थे।
Beware! The CashExpand-U Finance Assistant – Loan app is learnt to be associated with hostile foreign entities. #LoanApps #Cybercrime #DigitalSafety #Lending #I4C #MHA #Cyberdost #Cybersecurity #CyberSafeIndia @RBI @GooglePlay @FinMinIndia pic.twitter.com/yrKDTCPR41
— Cyber Dost (@Cyberdost) July 5, 2024
इस ऐप से यूजर्स को किस तरह के खतरे हैं इस बारे में साइबर दोस्त की तरफ से डीटेल जानकारी नहीं दी गई है। पोस्ट में CyeberDost ने आरबीआई, गूगल प्ले और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को भी टैग किया है।
यूजर्स तुरंत करें यह काम
अगर आपके फोन में यह ऐप है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। ऐप को फोन से रिमूव करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां दिए गए ऐप ऑप्शन पर टैप करें और लोन ऐप को सर्च करें। ऐप मिलने के बाद अगले पेज पर दिए गए अनइंस्टॉल ऑप्शन पर टैप कर दें। ऐसा करने से यह ऐप आपके फोन से अनइंस्टॉल हो जाएगा। ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले अकाउंट और डेटा को डिलीट करना भूलें।
बताते चलें कि साइबर दोस्त साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स देखती है। अगर आपने X पर साइबर दोस्त को फॉलो नहीं किया है, तो ऐसा तुरंत कर लें क्योंकि यहां आपको साइबर सिक्योरिटी से जुड़े जरूरी अपडेट मिलते रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved