• img-fluid

    चेतावनी : जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कि तो जनसहयोग से सुधारेगी Congress

  • November 17, 2021

    नागदा। 15 दिन में उज्जैन फाटक से नए ओवरब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेतवास दुर्गापुरा की उबड़-खाबड़ गड्ढों भरी रोड सड़कों का मरम्मत कर सुधार नहीं किया गया तो जनहित में नागरिकों से सहयोग लेकर कांग्रेस सड़क की मरम्मत करेगी। यह चेतावनी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। श्री स्वामी ने बताया कि उज्जैन फाटक से लेकर नए ओवर ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेहतवास दुर्गापुरा जाने के सभी रास्ते जीर्ण-शीर्ण हो रहे हैं। उबड़-खाबड़ रास्तों पर नागरिकों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन छात्र-छात्राओं व नागरिकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें वे चोटिल हो रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि ना तो शासन प्रशासन ना ही उद्योग प्रबंधन जिसकी जिम्मेदारी इन सड़कों को दुरुस्त करने की है इस ओर ध्यान दे रहे हैं।



    शासन-प्रशासन व उद्योग प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण आज नागरिक उबड़-खाबड़ एवं गड्ढों भरी रोड पर चलने एवं घायल होने पर मजबूर हो रहे हैं। शासन प्रशासन व नागरिकों द्वारा कई बार उद्योग प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन उद्योग प्रबंधन द्वारा गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा गया है कि हमारे पास इसके लिए बजट नहीं है, इसे शहर का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने वाले उद्योग नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा रहे हैं, वहीं शासन-प्रशासन प्रबंधन की नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से घायल नागरिक एवं स्कूली विद्यार्थियों का आक्रोश शासन-प्रशासन एवं उद्योग प्रबंधन के प्रति गहराता जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो जन सहयोग से कांग्रेस सड़क को दुरुस्त कराएगी।

    Share:

    दूसरे डोज का महाअभियान कल से

    Wed Nov 17 , 2021
    एक दिन में 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य-सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने की अपील उज्जैन। टीकाकरण के दूसरे डोज का विशेष महाअभियान गुरूवार 18 नवम्बर को जिले में चलाया जायेगा। जिले में लगभग 450 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों सेकंड डोज लगाया जायेगा। एक दिन में 1 लाख 36 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved