उज्जैन। सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की समयावधि बैठक ली। इसमें उन्होंने विभागवार अधिकारियों से साफ कहा कि वे अपने रोजमर्रा के काम हाथोंहाथ निपटाएँ और अगले दिन पर न छोड़ें, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवासीय भू-अधिकार पट्टा एवं उन्हें जनरेट करने की कार्यवाही एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में लेटलतीफी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सीएम जनसेवा, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कल बुधवार को जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में रैली-सायकल रैली का आयोजन किया जाएं वहीं समस्त महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसेडर एवं इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जाये। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved