• img-fluid

    चेतावनी…काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  • November 08, 2022

    • कल टीएल की बैठक में कलेक्टर ने कहा, रोजमर्रा के कामों को हाथोंहाथ निपटाएँ-अगले दिन पर न टालें

    उज्जैन। सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की समयावधि बैठक ली। इसमें उन्होंने विभागवार अधिकारियों से साफ कहा कि वे अपने रोजमर्रा के काम हाथोंहाथ निपटाएँ और अगले दिन पर न छोड़ें, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
    कलेक्टर आशीष सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवासीय भू-अधिकार पट्टा एवं उन्हें जनरेट करने की कार्यवाही एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में लेटलतीफी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सीएम जनसेवा, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कल बुधवार को जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में रैली-सायकल रैली का आयोजन किया जाएं वहीं समस्त महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसेडर एवं इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जाये। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाए।



    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दांगी ने अधिक जानकारी के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से समन्वय कर बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कराये जाएं और विशेष कैम्प की तिथियों में इनका बीएलओ के साथ मतदान केन्द्र क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कराया जाये। बैठक के दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार ने बताया कि भारत सरकार का महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री टीबीमुक्त अभियान के सफल संचालन के लिये नि-क्षय 2.0 पोर्टल में जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं एवं व्यक्ति विशेष का नामांकन कर नि-क्षय मित्र आईडी जारी की जाएगी। इसके माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लॉक, जिला के सम्बन्धित क्षय केन्द्रों पर रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदाय की जा सकेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओअंकिता धाकरे, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।

    Share:

    नगर निगम के कर्मचारियों का होगा स्वास्थ्य बीमा

    Tue Nov 8 , 2022
    दीपावली मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों ने कहा-सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समान रूप से मिलेंगे भत्ते उज्जैन। नगर निगम द्वारा विभाग के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। इतना ही नहीं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी बीमा सहित समयमान वेतनमान और अन्य भत्तों का समान रूप से फायदा मिलेगा। कल नगर निगम के कर्मचारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved