- पुलिस पंचनामा के कार्रवाई के बावजूद कब्जा करने की कोशिश
जबलपुर। चार दशक पूर्व से काबिज एक गोदाम मालिक पर विवादित भूमि के स्वामी के अपना रौब दिखाते जेसीबी चलाकर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई कर दी। जबकि मामला एसडीएम व ओमती पुलिस के समक्ष विचाराधीन है। इतना ही नहीं आरोप है कि शनिवार की शाम बेहद ही चालाकी से जेसीबी वाले को झूठ बोलकर लाया गया और विवादित भूमि पर बना 1500 वर्ग फ़ीट का गोदाम तोड़ दिया गया। इस दौरान गोदाम मालिक को धमकी भी दी गई और उनके साथ झूमा झटकी भी की गई। जिसकी शिकायत पीडि़त ने ओमती थाने में दर्ज करायी है।
पीडि़त प्रभजीत सिंह ने बताया कि 45 साल पूर्व साढ़े 3 लाख रुपये की राशि सुरक्षा निधि के रूप में देने और अनुबंध करने के बाद भी उनके गोदाम को तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं उक्त मामले की शिकायत पर ओमती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही भी पूर्ण की। जिसमें पाया गया कि कोयले के गोदाम का संचालन गोदाम पीडि़त द्वारा ही किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी भूमि स्वामी वहां बना रहे शॉपिंग कांप्लेक्स के लिए जोर जबरदस्ती गोदाम को खाली कराने का प्रयास कर रहा है। जबकि विगत 45 सालों में कभी भी किसी प्रकार का कोई नोटिस भूमि खाली करने के लिए नहीं दिया गया। सालों पूर्व किए गए अनुबंध को भी दरकिनार कर जबरदस्ती गोदाम को खाली कराया जा रहा है। मामला 25 सितंबर 2021 को ओमती थाने पहुंचा था। जहां प्रभजीत सिंह और उनके पिता इंदरजीत सिंह ने यह शिकायत दी थी कि उनका भंवरताल स्थित कृष्णा होटल के बाजू में प्लाट क्रमांक 47 है जो लगभग 35000 वर्ग फुट का है। जिसमें उनकी गोदाम 15 सौ वर्ग फीट में विगत 45 साल से कोयले के कारोबार में उपयोग की जा रही है। जिसमें इंदरजीत सिंह का चौकीदार भी रहता है। भूमि स्वामी संजीव अग्रवाल राजीव अग्रवाल द्वारा जबरदस्ती उनके गोदाम की ओर जाने वाले गेट पर तीन लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। भूमि स्वामी द्वारा लगातार जबरदस्ती गोदाम पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने किया पंचनामा
ओमती थाने में प्राप्त हुई शिकायत के बाद पुलिस ने 1 अक्टूबर को दोपहर में विवाद भूमि पर जाकर पंचनामा किया। जिसमें ओमती थाने में पदस्थ एसआई सतीश झारिया दल बल के साथ पहुंचे थे। पंचनामा रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा हुआ है कि विवादित भूमि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां तीन कमरे बने हैं जो पुराने मकान है सामने के कमरे में कबाड़ भरा है एक कमरे में कोयला भरा है।