• img-fluid

    वार्डवासियों ने पार्षद के सामने लगाई समस्याओं की झड़ी, दिया आश्वासन

  • August 21, 2022

    • नवनिर्वाचित पाषर्द अपने वार्डों की समस्याओं को दूर करने पूछ रहे रहवासियों से

    आष्टा। वार्ड क्र 18 के पार्षद प्रतिनिधि कल्लू मुकाती वार्ड के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील संचेती, पंकज नाकोडा आदि द्वारा वार्डभ्रमण के दौरान वार्ड 18 के नागरिको ने वार्ड की सांई कालोनी में स्तिथ कुए की सफाई एवं अस्पताल के पीछे अस्पताल परिसर से रोड पर बह कर आ रहे गंदे पानी सहित अन्य समस्याओं से अवगत करा कर समस्या के निराकरण की मांग की। वार्ड के नागरिको की उक्त समस्या एवं उठाई मांग पर आज नपा के श्री रमेश यादव,दरोगा पप्पू भाई को वार्ड के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील संचेती की उपस्तिथि में मोके पर पहुच कर कुए एवं बहते गंदे पानी स्थल का निरीक्षण किया। कल्लू मुकाती ने नपा से जल्द ही कुए में फूल पानी भरा जाने से जो कचरा,व अन्य सामग्री ऊपर आ गई है उसकी सफाई कराने, गंदे बहते पानी की समस्या का निराकरण कराये जाने का आश्वाशन दिया है। आज अस्पताल के पीछे अस्पताल के बहते गन्दे पानी की समस्या से वार्ड के राजा पारख ने अवगत कराया है जल्द उक्त समस्या का भी निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड के चतुरनारायण शर्मा,विजय रावत भी उपस्तिथ रहे।


    स्वच्छता साफ सफाई का ध्यान रखें
    वार्ड पार्षद लता कल्लू मुकाती ने वार्ड के नागरिको से अपील की है की वे वार्ड के उक्त जीवित कुए में कचरा,पूजन सामग्री ना डाले,तथा डीपी के पास कचरा अड्डी की जिस वर्षो पुरानी समस्या का स्थाई निदान किया है,उक्त स्थल पर अब कोई भी नागरिक,रहवासी,व्यापारी कचरा आदि ना डाले स्वच्छता साफ सफाई अच्छी रहे ये हमारा भी कर्तव्य है ।

    Share:

    आकर्षक रूप से सजे मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए उमड़े भक्त

    Sun Aug 21 , 2022
    विधायक भी पहुंचे, अलग-अलग प्रकार की प्रसादी का हुआ वितरण, ब्रज के उल्लास से गूंजा नगर सिरोंज। सिरोंज।नवमी के दिन पूरा नगर बांके बिहारी के जयकारों से गूंज उठाहर और यहां का माहौल ब्रिज की तरह नजर आ रहा था हर गली में भक्त दर्शन करने के लिए आते हुए और जाते हुए नजर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved