भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल(Bhopal) के गैस पीड़ित अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिला (Corona afflicted woman) से वार्ड ब्वॉय(Ward boy) के दुष्कर्म(Rape) किया। दरअसल यह मामला एक महीने पुराना है। लेकिन मामले में पुलिस ने अब जाकर धारा 376 के तहत केस दर्ज (Case registered under section 376) कर आरोपी वार्ड ब्वॉय संतोष को गिरफ्तार (Accused ward boy Santosh arrested) कर जेल भेज दिया है. लेकिन दुष्कर्म की घटना की जानकारी मौत होने के बाद भी पुलिस ने महिला के परिजनों को नहीं दी. इस घटना के बाद ही महिला की ज्यादा तबीयत बिगड़ी और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ले जाया गया, जहां पर दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है.
मामले की करेंगे जांच: मंत्री सारंग
इस पूरे मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामला संवेदनशील है और जो भी आरोपी उसे कड़ी सजा दिलाएंगे. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने मामले में FIR भी दर्ज की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. परंतु परिजनों को क्यों नहीं बताया अभी जांच का विषय है. इस पर हम और मीडिया में छपी खबर के अनुसार जो भी तथ्य बाकी रह गए हैं, उस पर जांच कराएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved